2025 के शुरुआती महीने में ही स्मार्टफोन्स पर धमाकेदार डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। ई-कॉमर्स सेक्टर्स की दो दिग्गज कंपनी फ्लिपकार्ट और अमेजन दोनों ही अपने-अपने ग्राहकों को सैमसंग, ऐपल, वीवो, मोटोरोला, वनप्लस, नथिंग जैसे ब्रैंड पर हैवी डिस्काउंट ऑफर दे रही हैं। अगर आप एक नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। मोटोरोला के एक धांसू फोन पर इस समय तगड़ी डील मिल रही है।
मोटोरोला ने एक बार फिर से भारतीय स्मार्टफोन बाजार में दमदार वापसी कर ली है। कंपनी ने पिछले एक साल में भारत में कई सारे धमाकेदार स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। अच्छी बात यह है कि मोटोरोला की तरफ से बजट से लेकर मिड रेंज और फ्लैगशिप हर एक सेगमेंट के यूजर्स के लिए पेश किए गए।
सस्ता हुआ मोटोरोला का धाकड़ फोन
मोटोरोला ने पिछले साल अगस्त के महीने में भारत में MOTOROLA Edge 50 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। इस फोन को कंपनी ने मिड रेंज फ्लैगशिप सेगमेंट में बाजार में उतारा था। अगर आप एक फीचर रिच फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो इसे चेक आउट कर सकते हैं। 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे वाले इस फोन को जनवरी 2025 में आप हैवी डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं।
MOTOROLA Edge 50 5G की कीमत में आई गिरावट
MOTOROLA Edge 50 5G इस समय फ्लिपकार्ट पर 32,999 रुपये पर लिस्टेड है लेकिन, अब यह काफी सस्ता हो चुका है। फ्लिपकार्ट ने इस स्मार्टफोन में 21% की कटौती कर दी है। इस ऑफर के बाद इसकी कीमत सिर्फ 25,999 रुपये रह गई है। मतलब अब आप इसे इस कीमत में खरीदकर घर ले जा सकते हैं।
फ्लिपकार्ट ग्राहकों को इस स्मार्टफोन पर फ्लैट डिस्काउंट के साथ-साथ कुछ बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है। अगर आप Flipkart Axis Bank Credit Card से खरीदारी करते हैं तो आपको 5% का कैशबैक मिलेगा। इसके साथ ही कंपनी पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज करने पर 25 हजार रुपये से ज्यादा की बचत करने का ऑफर दे रही है। इन सभी ऑफर्स का फायदा लेकर आप इस फ्लैगशिप फीचर वाले फोन को सस्ते दाम में खरीद सकते हैं।
Motorola Edge 50 5G के फीचर्स
- Motorola Edge 50 5G को 2024 में लॉन्च किया गया है। इसमें कंपनी ने एल्यूमिनियम फ्रेम के साथ डिजाइन किया है।
- इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच की बड़ी डिस्प्ले दी गई है। इसमें P-OLED पैनल मिलता है।
- डिस्प्ले में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ HDR10+ का सपोर्ट मिलता है। इसके साथ ही इसमें 1600 निट्स तक की पीक ब्राइटनेस मिलती है।
- इस स्मार्टफोन में परफॉर्मेंस के लिए इसमें Snapdragon 7 Gen 1 AE चिपसेट मिलता है।
- रैम और स्टोरेज की बात करें तो इसमें 12GB तक की रैम और 512GB तक की स्टोरेज मिलती है।
- फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 50+10+13 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दिया गया है।
- सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
- Motorola Edge 50 5G को पॉवर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 68W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
यह भी पढ़ें- WhatsApp में मिलता है गजब का कंट्रोल फीचर, आपकी मर्जी के बिना कोई भी ग्रुप में नहीं कर पाएगा ऐड