A
Hindi News टेक न्यूज़ Moto G Power 5G Geekbench पर हुआ लिस्ट, 8GB रैम के साथ होगा लॉन्च

Moto G Power 5G Geekbench पर हुआ लिस्ट, 8GB रैम के साथ होगा लॉन्च

स्मार्टफोन मेकर कंपनी मोटोरोला अपने फैंस और ग्राहकों के लिए जल्द ही भारत में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी आने वाले कुछ महीने में भारतीय बाजार में Moto G Power 5G को लॉन्च कर सकता है। अपकमिंग स्मार्टफोन 2023 में लॉन्च हुए फोन का अपग्रेड वर्जन हो सकता है।

moto g power 5g,moto g power 5g 2024,moto g power 5g 2024 design,moto g power 5g 2024 launch- India TV Hindi Image Source : फाइल फोटो मोटोरोला जल्द लॉन्च करने वाला है दमदार स्मार्टफोन।

आए दिन स्मार्टफोन बाजार में नए नए फोन्स लॉन्च होते रहते हैं। अगर आप मोटोरोला के फैंस हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। मोटोरोला भारतीय बाजार में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। कंपनी जल्द ही भारत में Moto G Power 5G (2024) को लॉन्च कर सकती है। मोटो का यह फोन Moto G Power 5G (2023) का अपग्रेड वर्जन होगा। लॉन्च से पहले ही  अपकमिंग फोन की कई सारी डिटेल्स ऑनलाइन लीक हो चुकी हैं। 

अगर आप मिड रेंज सेगमेंट में एक बढ़िया और टिकाउ स्मार्टफोन तलाश रहे हैं तो आपके लिए Moto G Power 5G (2024) एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इस फोन में कंपनी प्रोसेसर में बड़ा अपडेट कर सकती है। आपको बता दें कि Moto G Power 5G (2024) के डिजाइन हाल ही में ऑनलाइन लीक हुए हैं। 

Moto G Power 5G (2024) में होगा दमदार प्रोसेसर

Moto G Power 5G (2024) को बेंचमार्किंग साइट  Geekbench पर स्पॉट किया गया है। गीकबेंच सर्टिफिकेशन से पता चलता है कि मोटो अपकमिंग फोन को  MediaTek Dimensity 7020 SoC चिपसेट के साथ मार्केट में लॉन्च कर सकती है। इस प्रोसेसर में यूजर्स को 2.2GHz पर चलने वाले दो Cortex-A78 कोर जबकि वहीं दूसरी तरफ बेहतरीन एफिशिएंसी के लिए इसमें 2.0GHz पर चलने वाले छह Cortex-A55 कोर दिए गए हैं। 

गीगबेंच लिस्टिंग से पता चलता है कि Moto G Power 5G (2024) को कंपनी 8GB रैम के साथ लॉन्च किया जा सकता है। लीक्स की मानें तो यह फोन आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 14 ओएस के साथ आ सकता है, क्योंकि टेस्टिंग के दौरान इसमें एंड्रायड 14 ही इंस्टाल किया गया था। Moto G Power 5G (2024) में यूजर्स को 6.5 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले मिल सकती है। स्मूथ परफॉर्मेंस के लिए इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया जाएगा। 

यह भी पढ़ें- AC चलाने की कर रहे हैं तैयारी तो जान लें ये 5 सेटिंग, बिजली की खपत हो जाएगी कम