Moto G 5G (2025), Moto G Power 5G (2025) हुए लॉन्च, 5000mAh बैटरी वाले फोन में कमाल के फीचर्स
Motorola ने अपने दो मिड बजट स्मार्टफोन Moto G 5G (2025) और Moto G Power 5G (2025) लॉन्च किए हैं। मोटोरोला के ये फोन 5,000mAh की दमदार बैटरी, 50MP कैमरा जैसे फीचर्स के साथ आते हैं।
Motorola ने दो नए स्मार्टफोन Moto G 5G (2025) और Moto G Power 5G (2025) लॉन्च किए हैं। ये दोनों फोन 5,000mAh की दमदार बैटरी समेत कई जबरदस्त फीचर्स के साथ आते हैं। मोटोरोला Moto G सीरीज के ये फोन लेटेस्ट Android 15 पर काम करते हैं। इनके बैक में वीगन लेदर वाला डिजाइन दिया जा सकता है। साथ ही, ये बजट स्मार्टफोन वायर्ड और वायरलेस फास्ट चार्जिंग फीचर के साथ आते हैं। इनमें मिलिट्री ग्रेड ड्यूरेबिलिटी के साथ-साथ वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट रेटिंग मिलेगी।
Moto G 5G (2025) और Moto G Power (2025) की कीमत
Moto G 5G (2025) की शुरुआती कीमत 199.99 डॉलर यानी लगभग 17,300 रुपये है। इस फोन को अमेरिकी बाजार में 30 जनवरी से Amazon से खरीदा जा सकता है। वहीं, Moto G Power 5G (2025) की शुरुआती कीमत 299.99 डॉलर यानी लगभग 25,900 रुपये है। इस फोन को 6 फरवरी से ऑनलाइन और ऑफलाइन बाजार में सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। मोटोरोला के ये दोनों फोन जल्द भारतीय बाजार में भी पेश किए जा सकते हैं।
Moto G 5G (2025) और Moto G Power (2025) के फीचर्स
Moto G 5G (2025) में 6.7 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन का डिस्प्ले 120Hz हाई रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट करता है। फोन का डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन मिलेगा। वहीं, Moto G Power 5G (2025) में 6.8 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन मिलेगा। ये दोनों फोन MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर पर काम करते हैं और इनमें 8GB LPDDR5X RAM और 128GB UFS 2.2 का स्टोरेज सपोर्ट दिया गया है। मोटोरोला के ये दोनों मिड बजट फोन Android 15 पर बेस्ड My UX के साथ आते हैं।
Moto G सीरीज के इन दोनों लेटेस्ट फोन में 50MP का क्वाड पिक्सल प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ 2MP का मैक्रो कैमरा सेंसर मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का कैमरा दिया गया है। मोटोरोला के इन दोनों फोन में डॉल्वी एटमस का सपोर्ट दिया गया है। ये फोन 5,0000mAh की बैटरी के साथ 30W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के साथ आते हैं।
Moto G Power (2025) में वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलता है। इन दोनों फोन में कनेक्टिविटी के लिए इन दोनों फोन में 3.5mm जैक, डुअल बैंड WiFi, सिम कार्ड, NFC जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। मोटोरोला के ये दोनों फोन IP68, IP69 वाटर और डस्ट रेसिस्टेंट फीचर्स के अलावा मिलिट्री ग्रेड MIL-STD 810H ड्यूरेबिलिटी सर्टिफिकेशन के साथ आते हैं।
यह भी पढ़ें - Samsung जल्द भारत में लॉन्च करेगा दो धांसू स्मार्टफोन, BIS पर हुआ लिस्ट