A
Hindi News टेक न्यूज़ Apple के इस मंहगे iPhone की दुनियाभर में जबरदस्त डिमांड, बना 2024 का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन

Apple के इस मंहगे iPhone की दुनियाभर में जबरदस्त डिमांड, बना 2024 का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन

Most Selling Smartphones: साल की पहली तिमाही में दुनिया के 10 सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन की लिस्ट आई है। इस लिस्ट में Apple और Samsung का दबदबा है। इन दोनों ब्रांड्स के 5-5 स्मार्टफोन इस लिस्ट में शामिल हैं। वहीं, Apple के सबसे महंगे iPhone की दुनियाभर में जबरदस्त डिमांड रही है।

iPhone 15 Pro Max- India TV Hindi Image Source : FILE iPhone 15 Pro Max

Apple पूरी दुनिया में अपने iPhone के लिए फेमस है। एप्पल के प्रीमियम फोन को पूरी दुनिया के यूजर्स काफी पसंद करते हैं। हाल ही में आई Counterpoint की रिपोर्ट में दुनिया के 10 सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन की लिस्ट सामने आई है। इस लिस्ट में भी Apple का दबदबा देखने को मिला है। रिसर्च फर्म Counterpoint ने 2024 की पहली तिमाही में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन की लिस्ट जारी की है, जिसमें पिछले साल लॉन्च हुए iPhone 15 सीरीज के सभी मॉडल टॉप-10 में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं।

10 सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन (ग्लोबली)

Apple के अलावा Samsung का इस लिस्ट में दबदबा रहा है। इन दोनों ब्रांड्स को छोड़कर किसी अन्य ब्रांड के फोन टॉप-10 में शामिल नहीं हैं। आइए जानते हैं 2024 की पहली तिमाही में 10 सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन के बारे में...

  1. iPhone 15 Pro Max (Apple)
  2. iPhone 15 (Apple)
  3. iPhone 15 Pro (Apple)
  4. iPhone 14 (Apple)
  5. Galaxy S24 Ultra (Samsung)
  6. Galaxy A15 5G (Samsung)
  7. Galaxy A54 5G (Samsung)
  8. iPhone 15 Plus (Apple)
  9. Galaxy S24 (Samsung)
  10. Galaxy A34 5G (Samsung)

टॉप-10 सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन की लिस्ट में Apple और Samsung के 5-5 स्मार्टफोन हैं। वहीं, साल 2023 की पहली तिमाही में भी इन दोनों ब्रांड्स के 5-5 स्मार्टफोन इस लिस्ट में शमिल थे। 2023 की पहली तिमाही में iPhone 14 दुनिया का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन था। वहीं, iPhone 14 Pro Max, iPhone 14 Pro, iPhone 13 और Samsung Galaxy A13 साल 2023 की पहली तिमाही में सबसे ज्यादा बिकने वाले टॉप-5 स्मार्टफोन थे।

Image Source : CounterpointMost Selling Smartphones

Counterpoint की रिपोर्ट के मुताबिक, iPhone 15 Pro Max का मार्केट शेयर 4.4 प्रतिशत रहा है। वहीं, 4.3 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ iPhone 15 दूसरे नंबर पर काबिज है। iPhone 15 Pro और iPhone 14 का मार्केट शेयर क्रमशः 3.7 और 1.9 प्रतिशत रहा है। Samsung Galaxy S24 Ultra का मार्केट शेयर भी 1.9 प्रतिशत है और यह पांचवे स्थान पर काबिज है।

छठे नंबर पर काबिज Samsung Galaxy A15 5G का मार्केट शेयर 1.5 प्रतिशत है। Galaxy A54 और iPhone 15 Plus क्रमशः 1.4 और 1.3 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ सातवें और आठवें नबंर पर है। सैमसंग के दो और फोन Galaxy S24 और Galaxy A34 का मार्केट शेयर 1 प्रतिशत है और ये दोनों फोन क्रमशः नौवें और दसवें नंबर पर हैं।