A
Hindi News टेक न्यूज़ बंद होने जा रहे हैं 27 लाख से ज्यादा सिम कार्ड, आपने भी की ये गलती तो हो जाएं सावधान

बंद होने जा रहे हैं 27 लाख से ज्यादा सिम कार्ड, आपने भी की ये गलती तो हो जाएं सावधान

पिछले कुछ समय में साइबर क्राइम और फ्रॉड के मामले तेजी से बढ़े हैं। इस पर लगाम लगाने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें लगातार प्रयास कर रही हैं। अब बिहार सरकार ने इसको लेकर बड़ा कदम उठाया है। बिहार में 27 लाख से ज्यादा सिम कार्ड को ब्लॉक किया जाएगा।

Sim Card, sim card block, Telecom Department, tech news in Hindi, bihar, sim card- India TV Hindi Image Source : फाइल फोटो सरकार की तरफ से टेलिकॉम कंपनियों को इस बारे में निर्देश दे दिए गए हैं।

Government will close sim card: ऑनलाइन फ्रॉड को रोकने और इस पर लगाम कसने के लिए केंद्र सरकार के साथ राज्य सरकार और टेलिकॉम कंपनिया लगातार प्रयास कर रही हैं। इस बीच बिहार राज्य के मोबाइल यूजर्स के लिए बड़ी खबर है। दरअसल बिहार में लाखों लोगों के सिम कार्ड बंद होने की कगार पर हैं। टेलिकॉम  मिनिस्ट्री की तरफ से ऐसे लोगों के सिम कार्ड ब्लॉक (Sim Card Block) करने के निर्देश दिए गए हैं जिनके पास 9 से अधिक सिम कार्ड हैं।

ईटी की रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में इस समय करीब 27 लाख लोग ऐसे हैं जिनके नाम पर 9 से अधिक सिम कार्ड चल रहे हैं। अगर आपके पास भी 9 से अधिक सिम कार्ड हैं तो आपको अलर्ट रहने की जरूरत है। बताया जा रहा है कि टेलिकॉम डिपॉर्टमेंट की तरफ से इन नंबरों की पहचान कर ली गई है। 

यूजर्स को करना होगा ये काम

जिन लोगों के पास 9 से अधिक सिम कार्ड हैं उन्हें फिलहाल अभी 90 दिन का समय दिया गया है। यूजर्स को 90 दिन के अंदर टेलिकॉम कंपनी को यह बताना होगा कि वह कौन कौन से नंबर्स को एक्टिव रखना चाहते हैं। अगर यूजर्स एक्टिव रखने वाले नंबर्स के बारे में टेलिकॉम डिपार्टमेंट को जानकारी नहीं देंगे तो कंपनी रैंडम तरीके से ही 9 सिम कार्ड के बाद के नंबर्स को बंद कर देगी। कुछ ऐसी रिपोर्ट्स भी सामने आई हैं कि कुछ ऐसे लोग भी हैं जिनके नाम पर 100-200 से ज्यादा सिम कार्ड एक्टिव हैं।

आपको बता दें कि पिछले कुछ समय में साइबर क्राइम के मामले तेजी से बढ़े हैं। लगातार बढ़ रहे साइबर फ्रॉड के मामले को देखते हुए अब यह कदम उठाया गया है। कुछ साल पहले तक सिम कार्ड खरीदने पर किसी तरह का कोई बंधन नहीं था। कोई भी कितने भी सिम कार्ड खरीद सकता था लेकिन, अब ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। कोई भी यूजर्स एक आईडी पर सिर्फ 9 सिम कार्ड ही एक्टिव रख सकता है।

24 लाख निजी कंपनियों के सिम कार्ड 

बताया जा रहा है कि जिन 27 लाख नंबरों को ब्लॉक करने के लिए चुना गया है उनमें से करीब 24 लाख सिम कार्ड निजी यानी प्राइवेट कंपनियों के हैं। वहीं सरकारी कंपनी यानी बीएसएनएल के सिम कार्ड की संख्या करीब 3 लाख है। निजी और सरकारी सभी कंपनियों को इस कार्रवाई के बारे में बता दिया गया है अब कंपनियों को इसकी जानकारी अपने ग्राहकों को देनी होगी। 

यह भी पढ़ें- iPhone चलाने वालों की हो गई मौज, लौट आया ये चीनी ऐप, App Store पर हुआ लिस्ट