A
Hindi News टेक न्यूज़ मोबाइल यूजर्स के काम की खबर, वीडियो देखने पर भी 1.5GB डेटा चलेगा पूरा दिन, बस कर लें ये काम

मोबाइल यूजर्स के काम की खबर, वीडियो देखने पर भी 1.5GB डेटा चलेगा पूरा दिन, बस कर लें ये काम

अगर आप भी स्मार्टफोन में जल्दी डेटा खत्म होने की समस्या से परेशान है तो यह खबर आपके काम की होने वाली है। हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जिससे आप बेहद आसानी से 1.5GB डेटा को पूरे दिन तक चला सकते हैं। आपको बस इसके लिए कुछ सेटिंग में बदलाव करना पड़ेगा।

internet data saving tips, how to on data saver mode, device location tips, How to enable ad blocker- India TV Hindi Image Source : फाइल फोटो आप अपने स्मार्टफोन की सेटिंग में बदलाव करके अपने डेटा की बचत कर सकते हैं।

इंटरनेट का इस्तेमाल पहले की अपेक्षा काफी ज्यादा बढ़ चुका है। रिचार्ज प्लान में मिलने वाला 1.5GB या फिर 1GB डेटा कब खत्म हो जाता है पता ही नहीं चलता। कभी कभी तो डेटा पूरा दिन खत्म होने से पहले ही खत्म हो जाता है और फिर हमारे जरूरी काम भी रुक जाते हैं। डेटा खत्म होने पर हमें बार बार डेटा ऐड ऑन प्लान लेना पड़ता है जो काफी खर्चीला होता है। अगर आप भी जल्दी डेटा खत्म होने की समस्या से परेशान हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। 

हम आपको कुछ ऐसे शानदार तरीके बताने वाले हैं जिससे आप रिचार्ज प्लान में मिलने वाले डेली डेटा को पूरा दिन चला सकते हैं। इसके लिए आपको बस कुछ बातों का ध्यान रखना होगा और अपने मोबाइल में कुछ जरूरी सेटिंग्स को बदलना होगा। इसके बाद छोटे रिचार्ज प्लान में मिलने वाला डेटा भी आसानी से पूरे दिन आपका काम कर देगा। 

डेटा सेवर मोड का इस्तेमाल करें

आपको बता दें कि आजकल के स्मार्टफोन्स काफी ज्यादा एडवांस बन चुके हैं। लगभग 99% स्मार्टफोन्स में कंपनियां डेटा सेवर मोड देती हैं। इसकी मदद से आप अपने डेटा को अधिक खर्च होने से बचा सकते हैं। बता दें कि जब आप डेटा सेवर मोड को ऑन करते हैं तो यह बैकग्राउंड में यूज होने वाले डेटा की खपत को कम कर देता है। ध्यान रखें कि डेटा सेवर मोड ऑन होने से आपको वीडियो क्वालिटी लो मिलेगी। 

आटो अपडेट्स को बंद करें

अगर आप डेटा को खर्च होने से बचाना चाहते हैं तो आपको आटो अपडेट्स को बंद करना चाहिए। दरअसल अगर आपने आटो अपडेट्स को ऑन रखा है तो यह मोबाइल डेटा से ही बैकग्राउंड में ऐप्स को आटोमैटिकली अपडेट कर देता है और इससे डेटा की खपत अधिक होती है। आटो अपडेट्स बंद रहने से आप अपनी जरूरत के मुताबिक ऐप्स को अपडेट कर पाएंगे। 

फोटो वीडियो के डाउलोडिंग सेटिंग बदले

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में आने वाले फोटो या फिर वीडियो को हाई क्वालिटी में डाउनलोड करने से बचें। अगर आप डेटा की खपत कम करना चाहते हैं तो आपको 720 पिक्सल, 480 पिक्सल, 360 पिक्सल में डाउनलोड करना चाहिए। 

फोन के लिए डाटा लिमिट करें सेट

अगर आप एंड्रॉयड स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं तो आप कई तरह से डेटा की खपत को रोक सकते हैं। एंड्रॉयड फोन की सबसे बड़ी खास बात यह है कि इसमें लिमिट भी तय कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने फोन की सेटिंग पर जाना है फिर आपको कनेक्शन्स पर क्लिक करना होगा। अब आपको डाटा यूज पर जाना होगा।

अब आपको मोबाइल डेटा यूजेज पर जाकर राइट कॉर्नर के आइकन पर टैप करना होगा। अब आपको Set Data Warning  को ऑन करना होगा। यहां आप अपने हिसाब से डेटा लिमिट सेट कर सकते हैं। आप जो डेटा लिमिट सेट करेंगे उतनी खपत होने के बाद आपका डेटा काम करना बंद कर देगा।

यह भी पढ़ें- Jio-Airtel से BSNL में पोर्ट करना है सिम, ये है सबसे आसान तरीका