A
Hindi News टेक न्यूज़ Meta ने की तगड़ी प्लानिंग, Facebook और Instagram पर एक झटके में बढ़ेंगे हजारों यूजर्स

Meta ने की तगड़ी प्लानिंग, Facebook और Instagram पर एक झटके में बढ़ेंगे हजारों यूजर्स

Meta जल्द ही Facebook और Instagram के लिए बड़ी संख्यां में नए यूजर्स जोड़ने वाला है। इसके लिए मेटा ने प्लानिंग कर ली है। कंपनी इस साल जुलाई तक अपने सोशल प्लेटफॉर्म पर हजारों की संख्यां में AI यूजर्स जोड़ सकती है।

Meta- India TV Hindi Image Source : FILE मेटा ने कर ली बड़ी तैयारी

Meta ने Facebook और Instagram पर एक साथ हजारों यूजर्स जोड़ने की तैयारी की है। ये कोई आम यूजर्स नहीं होंगे, बल्कि मेटा के AI चैटबॉट होंगे। मेटा के ये AI यूजर्स रेगुलर फेसबुक और इंस्टाग्राम यूजर्स की तरह होंगे और उन्हीं की तरह इन प्लेटफॉर्म्स पर पोस्ट करेंगे। मेटा का यह फैसला इन दोनों प्लेटफॉर्म्स पर पोस्ट होनो वाले कॉन्टेंट को मॉनिटर करने के लिए लिया गया है। कंपनी इस साल जुलाई में अपने इन दोनों सोशल प्लेटफॉर्म पर AI यूजर्स जोड़ने वाली है।

AI पर जोर

फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, मेटा AI अकाउंट्स को अपने सोशल प्लेटफॉर्म्स पर अलग-अलग तरीकों से इंटिग्रेट करने जा रही है। AI राइटिंग टूल्स, AI चैटबॉट, AI अवतार, AI इंफ्लुएंशर जैसे फीचर्स मेटा के सोशल मीडिया ऐप्स में देखने को मिल सकते हैं। मेटा के जेनरेटिव एआई प्रोडक्ट्स के प्रेसिडेंट कॉनर हेस ने कहा कि AI यूजर्स का इस्तेमाल कंपनी की अगली स्ट्रेटेजी का हिस्सा है।

TikTok और X से मिल रही चुनौती

हेस ने कहा कि मेटा के पास TikTok और X (पहले Twitter) से बढ़ती प्रतिस्पर्धा के कारण अपने प्लेटफ़ॉर्म को "अधिक मनोरंजक और आकर्षक" बनाने के लिए एक प्रॉयरिटी प्रोजेक्ट है। कंपनी ने फैसला किया है कि अधिक AI टूल और इन AI कैरेक्टर्स को जोड़ने से मेटा के स्वामित्व वाले सोशल मीडिया ऐप पर जुड़ाव और इंटरैक्शन को बढ़ावा मिल सकता है।

हो सकते हैं निगेटिव प्रभाव

हालांकि, एक्सपर्ट्स ने कथित तौर पर मेटा के इस कदम के कई निगेटिव रिजल्ट्स पर भी प्रकाश डाला है। ऐसी ही एक चिंता गलत सूचना फैलाने का रिस्क है, जिसका स्नोबॉल प्रभाव देखने को मिल सकता है क्योंकि बड़ी संख्या में AI अकाउंट हैं जो सभी हैलुसिनेशन AI मॉडल द्वारा संचालित किए जाते हैं।

वहीं, एक्सपर्ट्स की दूसरी चिंता यह है कि इस प्लेटफॉर्म पर निगेटिव कॉन्टेंट की बाढ़ सी आ गई है, क्योंकि एआई मॉडल की वर्तमान पीढ़ी में सच्ची रचनात्मकता की कमी है। अगर सामग्री की समग्र गुणवत्ता कम हो जाती है, तो यह यूजर्स को फेसबुक और इंस्टाग्राम से दूर भी कर सकती है।

यह भी पढ़ें - Jio इन यूजर्स के लिए लाया 1234 वाला सस्ता प्लान, 11 महीने तक रिचार्ज की झंझट खत्म