A
Hindi News टेक न्यूज़ सर्टिफिकेट से लेकर बस टिकट बुकिंग तक, इस राज्य के लोगों को WhatsApp पर मिलेंगी कई सारी सुविधाएं

सर्टिफिकेट से लेकर बस टिकट बुकिंग तक, इस राज्य के लोगों को WhatsApp पर मिलेंगी कई सारी सुविधाएं

महाराष्ट्र सरकार ने जनता तक सरकारी योजनाओं की पहुंच को आसान बनाने के लिए एक नई पहल शुरू की है। सरकार ने लोगों के लिए एक नया एआई चैटबॉट लॉन्च किया है जिसकी मदद से लोग अपने जरूरी सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकेंगे और साथ ही सरकारी योजनाओं की जानकारी भी पा सकेंगे।

WhatsApp, Maharashtra, Meta,tech news in Hindi, maharashtra government news, meta whatsapp- India TV Hindi Image Source : फाइल फोटो महाराष्ट्र सरकार ने चैटबॉट के लिए मेटा के साथ साझेदारी की है।

इंस्टेंट मैसेजिंग के लिए सबसे ज्यादा वॉट्सऐप इस्तेमाल किया जाता है। इसके अलावा वॉइस कॉलिंग और वीडियो कॉलिंग के लिए भी इसका जमकर उपयोग होता है। लेकिन अब जल्द ही वॉट्सऐप से कई जरूरी काम जैसे बस टिकट बुकिंग और सर्टिफिकेट डाउनलोड करना जैसे काम भी होने वाले हैं। अगर आप वॉट्सऐप का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपके लिए आपके लिए काम की खबर है। वॉट्सऐप लाखों यूजर्स के लिए कई सारी नई सुविधाएं लेकर आने वाला है।

सरकार ने Meta से मिलाया हाथ

आपको बता दें कि वॉट्सऐप की नई सर्विसेस महाराष्ट्र यूजर्स के लिए होंगी। दरअसल महाराष्ट्र सरकार ने एक नई पहल शुरू की है। इसके लिए राज्य सरकार ने Meta के साथ हाथ मिलाया है। इस साझेदारी के साथ सरकार ने राज्य में WhatsApp-बेस्ड सिटीजन सर्विसेस की शुरू करेगी। सरकार की इस पहल से भविष्य में राज्य के लोगों को बड़ी मदद मिलने वाली है।

बता दें कि मेटा और महाराष्ट्र सरकार की साझेदारी में राज्य में आपली सरकार (Aaple Sarkar) नाम का एक नया चैटबॉट लॉन्च किया जाएगा। इस चैटबॉट की मदद से राज्य के करोड़ों वॉट्सऐप यूजर्स राज्य के किसी भी कोने से सरकारी की सेवाओं की जानकारी और उसे एक्सेस कर सकेंगे। इस चैटबॉट को तीन भाषाओं में लॉन्च किया जाएगा जिसमें मराठी, हिंदी और अंग्रेजी शामिल होंगीं।

टेक्स्ट और वॉइस कमांड से करेगा काम

"आपली सरकार" चैटबॉट को यूजर्स टेक्स्ट फॉर्मेट में इस्तेमाल करने के साथ ही वॉइस फॉर्मेट में भी इस्तेमाल कर सकेंगे। इस चैटबॉट के जरिए यूजर्स शिकायतों का निवारण कर सकेंगे, अपने जरूरी डॉक्यूमेंट को डाउनलोड कर सकेंगे। इसके अलावा इस चैटबॉट से बस की टिकट भी बुकिंग हो सकेगी। 

सरकारी योजनाओं पर पहुंच होगी आसान

"आपली सरकार" चैटबॉट की जानकारी देते हुए राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवींस ने कहा कि ओपन सोर्स जेनएआई टेक्नोलॉजी की मदद से राज्य के करोड़ों लोगों के लिए सरकारी सेवाओं को बेहतर और आसान बनाने के लिए पूरी तरह  से प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि मेटा के साथ पार्टनरशिप करके राज्य सरकार की सेवाओं को डिजिटली एक्सेसिबल बनाने की दिशा में तेजी से काम हो रहा है। बता दें कि इस चैटबॉट के साथ ही सरकार मेटा का ओपन-सोर्स लार्ज लैंग्वेज मॉडल Llama भी यूज करेगी।

यह भी पढ़ें- Sim Card Rules: DoT की नई एडवाइजरी, एक गलती और लग जाएगा 50 लाख का जुर्माना!