Maha Kumbh 2025: इस साल 13 जनवरी से शुरू हो रहे महा कुंभ में टेक्नोलॉजी का दम देखने को मिलेगा। संगम नगरी प्रयागराज के कुंभ मेला क्षेत्र में बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की गाड़ियों की पार्किंग के लिए AI का इस्तेमाल किया जाएगा। टेक्नोलॉजी से सुसज्जित पार्किंग व्यवस्था की वजह से कुंभ मेला क्षेत्र के पास गाड़ियां खड़ी करने में श्रद्धालुओं को आसानी होगी। इसके लिए ऑटो टेक सुपर ऐप कंपनी Park+ ने AI सॉल्यूशन की घोषणा की है।
AI के जरिए पार्किंग मैनेजमेंट
यह पहली बार होगा जिसमें इतने बड़े मेगा इवेंट में AI बेस्ड पार्किंग मैनेजमेंट सिस्टम का इस्तेमाल किया जाएगा। Park+ सुपर ऐप के जरिए कुंभ मेला में आने वाले श्रद्धालु अपनी गाड़ियों को आसानी से पार्क कर सकेंगे। Park+ को प्रयागराज में होने वाले महा कुंभ 2025 के आधिकारिक पार्किंग पार्टनर बनाया गया है। कंपनी ने यह जानकारी मीडिया के साथ शेयर की है।
इसके अलावा Park+ सुपर ऐप के जरिए मेला में आने वाले वाहन मालिक FASTag का इस्तेमाल करके पार्किंग की पेमेंट कर सकेंगे। इसकी वजह से पार्किंग में गाड़ी लगाने में लगने वाले समय की बचत होती है। Park+ ऐप के जरिए श्रद्धालु प्रशासन द्वारा अप्रूव्ड पार्किंग एरिया में ही गाड़ी खड़ी कर सकेंगे। साथ ही, ऐप के जरिए श्रद्धालु पार्किंग स्लॉट भी आसानी से बुक कर सकेंगे।
25 लाख गाड़ियां आने की संभावना
Park+ सुपर ऐप के CEO अमित लखोटिया का कहना है कि इस साल आयोजित होने वाले महा कुंभ में 40 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के प्रयागराज कुंभ मेला क्षेत्र में पहुंचने की संभावना है। ऐसे में स्मार्ट पार्किंग सॉल्यूशन की मदद से उनकी गाड़ियों को खड़ी करने की परेशानी खत्म हो जाएगी। इस महा कुंभ में 25 लाख से ज्यादा कार या अन्य गाड़ियां प्रयागराज आएंगी। इस 45 दिन के लिए श्रद्धालुओं को Park+ ऐप के जरिए गाड़ियों की पार्किंग के लिए स्मार्ट सॉल्यूशन मिलेगा।
श्रद्धालु 30 से ज्यादा सरकार द्वारा अप्रूव्ड लोकेशन पर अपनी गाड़ियां खड़ी कर सकेंगे। इन लोकेशन पर 5 लाख से ज्यादा गाड़ियां खड़ी की जा सकती है। इसके अलावा Park+ ऐप के जरिए मिलने वाली पार्किंग लोकेशन में 24 X 7 सिक्योरिटी कैमरा, EV चार्जिंग स्टेशन, मेडिकल सपोर्ट टीम मौजूद रहेंगे।
यह भी पढ़ें - 7,000 रुपये से कम में लॉन्च हुआ 8GB रैम, 50MP कैमरे वाला स्मार्टफोन, Redmi, Realme के उड़े होश