A
Hindi News टेक न्यूज़ Amazon Sale: ग्रेड इंडियन फेस्टिवल सेल से पहले ही 30,000 रुपये सस्ता हुआ MacBook का ये मॉडल, जानें नई कीमत

Amazon Sale: ग्रेड इंडियन फेस्टिवल सेल से पहले ही 30,000 रुपये सस्ता हुआ MacBook का ये मॉडल, जानें नई कीमत

अगर आप एक प्रीमियम लैपटॉप लेना चाहते हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। ई-कॉमर्स वेबसाइट पर अमेजन पर इस समय Macbook Air M1 पर तगड़ा डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। इस लैपटॉप को कंपनी ने 2020 में लॉन्च किया था। M1 चिपसेट होने की वजह से इस मैकबुक लैपटॉप की प्रोसेसिंग पावर काफी तेज है। इसमें हैवी टॉस्क भी आसानी से हो सकते हैं।

Massive discount offer on MacBook, MacBook discount, Amazon MacBook offer, apple macbook air m1- India TV Hindi Image Source : फाइल फोटो मैकबुक एयर एम 1 में यूजर्स को 8GB तक की रैम और 256GB की स्टोरेज मिलती है।

 Apple Macbook Air M1 Amazon Offer: ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन और फ्लिपकार्ट ने अपनी अपनी साल की सबसे बड़ी सेल का ऐलान कर दिया है। दोनों ही जगह ग्राहकों को इलेक्ट्रॉनिक, होम अप्लायंसेस, किचन प्रोडक्ट और ब्यूटी प्रोडक्ट में तगड़ी डील मिलेगी। अगर आप लैपटॉप लेना चाहते हैं तो आपको इस सेगमेंटे में भी बेहतरीन ऑफर्स मिलने वाले हैं। हालांकि अमेजन पर आप अभी भी मैकबुक जैसे प्रीमियम लैपटॉप को बेहद कम दाम में खरीद सकते हैं। ग्रेड इंडियन सेल से पहले अमेजन पर Macbook को आप 30 हजार रुपये कम में खरीद सकते हैं। 

आपको बता दें कि एप्पल की ऑफिशियल वेबसाइट पर आपको मैकबुक 99,900 रुपये लिस्टेट मिलेगा। लेकिन, अमेजन पर आपको ग्रेड इंडियन सेल से पहले ही Macbook Air M1 आपको 30 हजार रुपये सस्ते दाम में ऑफर किया रहा है। इस लैपटॉप को एप्पल ने 2020 में लॉन्च किया था। लॉन्चिंग के बाद इस मॉडल को भारत में जमकर रिस्पॉस मिला था। एप्पल का यह पहला लैपटॉप था जो कि M1 चिप के साथ लॉन्च किया गया था। 

Macbook Air M1  पर डिस्काउंट ऑफर

Macbook Air M1 अमेजन पर 99,900 रुपये पर लिस्टेड हैं लेकिन अभी यहां पर इस मॉडल पर ग्राहकों को 30 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। फ्लैट डिस्काउंट के बाद यह मॉडल आपको 69,900 रुपये में उपलब्ध है। इसके साथ ही आप एक्सचेंज ऑफर में और अधिक छूट पा सकते हैं। अमेजन इसमें 11,250 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है। अगर आप इसे खरीदने के लिए Amazon Pay ICICI कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो आपको इसमें 5 प्रतिशत का कैशबैक भी मिलेगा। 

Macbook Air M1 के स्पेसिफिकेशन्स

  1. Macbook Air M1 में यूजर्स को 13.3 इंच का रेटिना डिस्प्ले मिलता है। 
  2. इस प्रीमियम लैपटॉप में यूजर्स को 8 कोर सीपीयू के साथ M1 चिपसेट का सपोर्ट मिलता है। 
  3. इस लैपटॉप का अगर आप एक बार फुल चार्ज करते हैं तो इसमें आपको 18 घंटे का बैटरी बैकअप मिलता है। 
  4. Macbook Air M1 स्लिम डिजाइन और एल्युमीनियम फिनिश के साथ आता है।
  5. इस मॉडल में आपको 8GB की रैम और 256GB की स्टोरेज मिलती है। 
  6. इसमें कंपनी ने यूएसबी टाइप सी चार्जिंग पोर्ट दिया है। 
  7. लैपटॉप को चार्ज करने के लिए इसमें 30W का USB C पॉवर एडॉप्टर दिया गया है। 

यह भी पढ़ें-  1 या 2 नहीं बल्कि 4 अक्टूबर को 5 स्मार्टफोन होंगे लॉन्च, फीचर्स ऐसे कि iPhone लेना भूल जाएंगे