A
Hindi News टेक न्यूज़ WhatsApp में किसी एक चैट को इस तरह से करें लॉक, कोई भी नहीं पढ़ पाएगा आपकी पर्सनल चैट

WhatsApp में किसी एक चैट को इस तरह से करें लॉक, कोई भी नहीं पढ़ पाएगा आपकी पर्सनल चैट

WhatsApp का इस्तेमाल दुनियाभर में करोड़ों लोग करते हैं। अपने यूजर्स के लिए वॉट्सऐप नए नए फीचर्स लाता रहता है। हाल ही में वॉट्सऐप ने प्लेटफॉर्म में चैट लॉक का फीचर जोड़ा है। इस फीचर की मदद से आप पूरे वॉट्सऐप को लॉक किए बिना सिर्फ एक चैट को भी लॉक कर सकते हैं। आए आपको बताते हैं कि इस फीचर को कैसे इस्तेमाल करना है।

How to lock whatsapp chats, whatsapp chat lock, whatsapp chat lock kaise kare, whatsapp chat lock fe- India TV Hindi Image Source : फाइल फोटो अब वॉट्सऐप पर कोई नहीं कर पाएगा ताका झांकी।

How to use Whatsapp secret code feature:  आज शायद ही कोई ऐसा हो जिसके पास स्मार्टफोन हो लेकिन वह वॉट्सऐप का इस्तेमाल न करता हो। वॉट्सऐप एक पॉपुलर इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है जिसे दुनियाभर में करीब 2 अरब से ज्यादा लोग इस्तेमाल करते हैं। मेटा के स्वामित्व वाला यह ऐप अपने यूजर्स को कई तरह के प्राइवेसी फीचर भी देता है। इन्हीं फीचर्स में एक है चैट लॉक का फीचर। इस फीचर की मदद से आप अपनी पर्सनल चैट को छुपा कर रख सकते हैं। 

WhatsApp ने हाल ही में चैट लॉक फीचर को प्लेटफॉर्म से जोड़ा है। इस फीचर के आने के बाद अब यूजर्स किसी भी को भी अपना फोन अनलॉक करके दे सकते हैं। दरअसल पहले ऐसा था कि अगर आप किसी को अपना फोन अनलॉक करके देते हैं तो वह आपकी वॉट्सऐप चैट को एक्सेस कर सकता था जिससे प्राइवेसी ब्रीच होने का खतरा बना था लेकिन, अब ऐसा नहीं है। वॉट्सऐप के चैट लॉक फीचर की मदद से आप किसी एक चैट को भी लॉक कर सकते हैं। बता दें कि वॉट्सऐप चैट लॉक में आप एक सीक्रेट कोड की मदद से किसी एक चैट को लॉक कर सकते हैं। 

WhatsApp Chat Lock फीचर से आप किसी एक चैट को ही नहीं बल्कि किसी एक पर्सनल ग्रुप को भी लॉक करक सकते हैं। वॉट्सऐप का यह नया फीचर आपके फोन के लॉक फीचर से अलग होगा। इस फीचर का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपको अब पूरे वॉट्सऐप को लॉक करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अब आप कुछ जरूरी चैट्स को अलग अलग लॉक कर सकते हैं। आइए आपको बताते हैं कि कैसे आप WhatsApp चैट लॉक फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

इस तरह से इस्तेमाल करें WhatsApp Chat Lock

  1. चैट लॉक फीचर इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले व्हाट्सएप ऐप पर जाएं।
  2. अब चैट बॉक्स के उस चैट पर जाएं जिसे लॉक करना या फिर हाइड करना चाहते हैं। 
  3. अब उस चैट पर थोड़ी देर तक लॉन्ग प्रेस करके रखें।
  4. अब आपको 3 डॉट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। 
  5. अब आपको यहां पर चैट लॉक फीचर का ऑप्शन दिख जाएगा।
  6. अब इस ऑप्शन पर क्लिक करके कॉन्टीन्यू के ऑप्शन पर क्लिक करें। 
  7. अब सिक्योरिटी के लिए आपसे पूछा जाएगा कि आप फिंगरप्रिंट, फेस आईडी या फिर पिन किससे चैट को लॉक करना चाहते हैं। 
  8. आप अपनी सुविधा अनुसार किसी भी ऑप्शन से इसे लॉक कर सकते हैं। 
  9. आपको बता दें कि आप जिस जिस चैट को लॉक करेंगे वो एक अलग विंडो में दिखाई देंगे।
  10. आपको यह भी ध्यान रखना होगा कि लॉक किया चैट में चैटिंग करने के लिए आपको उसके नाम से सर्च करना होगा। 

यह भी पढ़ें- Telecom Bill 2023: किसी भी मोबाइल नेटवर्क को कब्जे में लेगी सरकार, जानें नए बिल की 7 बड़ी बातें