अगर आपका बजट 8 हजार रुपये से कम है और आप एक फीचर रिच नया स्मार्टफोन चाहते हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। स्वदेशी स्मार्टफोन मेकर कंपनी लावा ने अपने फैंस के लिए लो बजट सेगमेंट में एक बेहद तगड़ा स्मार्टफोन पेश किया है। लावा का नया स्मार्टफोन Lava O3 Pro है। सस्ते दाम में यह स्मार्टफोन आपको शानदार फीचर्स ऑफर्स करता है।
Lava O3 Pro ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर लिस्ट हो चुका है। लिस्टिंग के साथ ही कंपनी ने इसे सेल के लिए भी उपलब्ध करा दिया है। खास बात यह है कि इस सस्ते स्मार्टफोन में भी कंपनी ग्राहकों को पैसे बचाने का शानदार ऑफर दे रही है। आप इसे अभी डिस्काउंट ऑफर के साथ खरीद सकते हैं।
आपको बता दें कि लावा ने Lava O3 Pro को सिंगल वेरिएंट के साथ मार्केट में पेश किया है। इसमें आपको 4GB की रैम और 128GB की स्टोरेज मिलती है। कंपनी ने इसे सिर्फ 6999 रुपये की कीमत में पेश किया है। आपको इसमें तीन कलर ऑप्शन मिलते हैं जिसमें Glossy Black, Glossy White और Glossy Purple शामिल हैं। इस सस्ते फोन में भी आप एक्स्ट्रा बचत कर सकते हैं। बैंक कार्ड पर कंपनी इस पर 2000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर भी दे रही है।
Lava O3 Pro के स्पेसिफिकेशन्स
- Lava O3 Pro में आपको 6.56 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है। डिस्प्ले में 90Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है।
- इसमें आपको 4GB की फिजिकल रैम के सा 4GB की वर्चुअल रैम और 128GB स्टोरेज ऑप्शन मिलती है।
- स्मार्टफोन में आपको Unisoc T606 octa-core प्रोसेसर दिया गया है।
- आउट ऑफ द बॉक्स यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर रन करता है।
- सस्ता होने बावजूद इसमें आपको बढ़िया कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें आपको रियर पैनल में 50MP का कैमरा मिलता है।
- सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए आपको 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
- स्मार्टफोन को पॉवर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 10W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
यह भी पढ़ें- WhatsApp-Facebook-Instagram ने फिर यूजर्स को किया परेशान, Meta ने ट्वीट कर मांगी माफी