A
Hindi News टेक न्यूज़ Jio ने BSNL की बढ़ा दी टेंशन! 90 और 98 दिन वाले इन दो सस्ते प्लान में मिलेगा बहुत कुछ

Jio ने BSNL की बढ़ा दी टेंशन! 90 और 98 दिन वाले इन दो सस्ते प्लान में मिलेगा बहुत कुछ

Jio के दो सस्ते रिचार्ज प्लान हैं, जो BSNL के प्लान को कड़ी टक्कर देते हैं। जियो के ये प्लान 90 दिनों और 98 दिनों की वैलिडिटी के साथ आते हैं। इसमें यूजर्स को डेली 2GB डेटा समेत कई बेनिफिट्स मिलते हैं।

Jio Recharge Plan- India TV Hindi Image Source : FILE Jio Recharge Plan

Jio ने हाल ही में दिवाली ऑफर की घोषणा की थी, जिसमें यूजर्स को फ्री रिचार्ज और डेटा आदि का ऑफर दिया जा रहा है। देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी के पास BSNL के बढ़ते यूजर्स को अपनी तरफ लाने के लिए दो सस्ते रिचार्ज प्लान हैं, जिसमें यूजर्स को क्रमशः 90 और 98 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इन रिचार्ज प्लान के लिए यूजर्स को डेली 10 रुपये से भी कम खर्च करना पड़ता है और यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा जैसे लाभ मिलते हैं।

रिलायंस Jio के ये रिचार्ज प्लान क्रमशः 899 रुपये और 999 रुपये में आते हैं। 899 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 90 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। वहीं, 999 रुपये के प्लान में यूजर्स को 98 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। आइए, जानते हैं रिलायंस जियो के इन दो सस्ते रिचार्ज प्लान के बारे में...

899 रुपये वाला प्लान

रिलायंस जियो अपने इस सस्ते रिचार्ज प्लान में 20GB एक्स्ट्रा डेटा मिलता है। इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 90 दिनों के लिए किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग का लाभ मिलता है। इस प्रीपेड प्लान में यूजर्स को फ्री नेशनल रोमिंग का भी लाभ मिलता है। इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को डेली 2GB डेटा का लाभ मिलता है। यूजर्स को इसमें डेली 100 फ्री SMS समेत कई और बेनिफिट दिए जाते हैं।

999 रुपये वाला प्लान

Jio के इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 98 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान में यूजर्स को डेली 2GB डेटा का लाभ मिलता है। इसके अलावा इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को पूरे देश में अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ मिलेगा। साथ ही, यूजर्स को डेली 100 फ्री SMS का भी लाभ मिलेगा। कंपनी अपने इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को JioTV और JioCinema ऐप का सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जाता है।

जुलाई में निजी कंपनियों के रिचार्ज प्लान महंगे होने के बाद से BSNL के यूजर्स में बेतहाशा वृद्धि हुई है। कंपनी ने जुलाई और अगस्त में 55 मिलियन नए यूजर्स जोड़े हैं। इस दौरान सबसे ज्यादा नुकसान रिलायंस जियो को हुआ है। कंपनी के 40 लाख यूजर्स कम हो गए हैं।

यह भी पढ़ें - Google को बड़ा झटका, इस देश में बैन हुआ Pixel स्मार्टफोन, iPhone 16 पर भी प्रतिबंध