A
Hindi News टेक न्यूज़ IPL देखने के लिए Jio लाया धांसू प्लान, 90 दिनों तक फ्री मिलेगा JioHotstar

IPL देखने के लिए Jio लाया धांसू प्लान, 90 दिनों तक फ्री मिलेगा JioHotstar

Jio ने IPL शुरू होने से पहले ही करोड़ों यूजर्स की मौज करा दी है। कंपनी ने नया रिचार्ज प्लान पेश किया है, जिसमें यूजर्स को 90 दिनों तक फ्री में JioHotstar का सब्सक्रिप्शन मिल रहा है।

Jio Recharge Plan, IPL 2025- India TV Hindi Image Source : FILE जियो का नया रिचार्ज प्लान

IPL का नया सीजन कल यानी 22 मार्च से शुरू हो रहा है। इस नए सीजन से पहले Jio ने अपने करोड़ों यूजर्स के लिए नया प्लान लॉन्च किया है, जिसमें 90 दिनों तक फ्री में JioHotstar का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। इसके अलावा यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा आदि का भी लाभ दिया जाएगा। इंडियन प्रीमियम लीग 2025 का प्रसारण जियो के OTT प्लेटफॉर्म JioHotstar पर किया जाएगा। आइए जानते हैं जियो के इस नए रिचार्ज प्लान के बारे में...

Jio का नया प्लान

जियो का यह प्लान 299 रुपये की कीमत में आता है। इस प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें तो यूजर्स को इसमें 28 दिन की वैलिडिटी मिलती है। इसमें पूरे भारत में किसी भी नंबर पर अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ-साथ फ्री नेशनल रोमिंग का लाभ मिलेगा। साथ ही, यूजर्स को इस प्लान में डेली 1.5GB हाई स्पीड डेटा का लाभ मिलेगा। इस तरह से यूजर्स को कुल 42GB डेटा का लाभ दिया जाएगा।

रिलायंस जियो अपने इस सस्ते रिचार्ज प्लान के साथ यूजर्स को डेली 100 फ्री SMS का भी लाभ दे रहा है। यही नहीं, यूजर्स को जियो के इस प्लान में 90 दिनों के लिए JioHotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जा रहा है। यूजर्स जियो हॉटस्टार पर IPL समेत सभी प्रीमियम कॉन्टैंट का लाभ इस प्लान के साथ 90 दिनों के लिए ले सकते हैं। साथ ही, Jio TV और Jio Cloud ऐप का कम्प्लिमेंटरी एक्सेस मिलेगा।

Image Source : Jioजियो 299 रुपये वाला प्लान

इन दो प्लान में भी मिल रहा JioHotstar

इस प्लान के अलावा जियो के 349 रुपये और 899 रुपये वाले रिचार्ज प्लान के साथ भी 90 दिनों तक JioHotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जा रहा है। कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, 349 रुपेय वाले प्लान में यूजर्स को 28 दिन की वैलिडिटी मिलेगी। इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डेली 2GB डेटा और 100 फ्री SMS का भी लाभ मिलेगा।

Jio के 899 रुपये वाले प्लान में 90 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इसमें भी यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ डेली 2GB हाई स्पीड डेटा का लाभ मिलता है। कंपनी अपने इस प्लान में यूजर्स को 20GB एक्स्ट्रा डेटा ऑफर कर रही है। वहीं, यूजर्स को इन दोनों प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा भी ऑफर किया जाता है।

यह भी पढ़ें - रेलवे का सुपर ऐप SwaRail जल्द होगा लॉन्च, एक जगह मिलेगी कई सुविधाएं, जानें क्या है खास