A
Hindi News टेक न्यूज़ Jio यूजर्स की हो गई मौज, 72 दिन वाले प्लान में अब 20GB डेटा मिलेगा एक्स्ट्रा

Jio यूजर्स की हो गई मौज, 72 दिन वाले प्लान में अब 20GB डेटा मिलेगा एक्स्ट्रा

रिलायंस जियो ने अपने करोड़ों यूजर्स की मौज करा दी है। जियो ग्राहकों को एक ऐसा प्लान ऑफर कर रहा है जिसमें लंबी वैलिडिटी के साथ साथ एक्स्ट्रा डेटा भी ऑफर किया जा रहा है। इसके साथ ही जियो ओटीटी का भी सब्सक्रिप्शन दे रहा है।

Jio, Jio Offer, Jio Recharge, Recharge Offer, Tech news, Tech news in Hindi, Recharge Plan, Jio 72 d- India TV Hindi Image Source : फाइल फोटो रिलायंस जियो के पास कई तरह के सस्ते रिचार्ज प्लान्स मौजूद हैं।

टेलिकॉम सेक्टर का जिक्र होते ही रिलायंस जियो की चर्चा भी होने लगती है। जियो देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी है। 46 करोड़ से ज्यादा ग्राहकों के साथ जियो इंडस्ट्री पर टॉप पर है। अपने करोड़ों ग्राहकों के लिए जियो कई तरह के रिचार्ज प्लान्स ऑफर करता है। अच्छी बात यह है कि जियो ने सभी तरह के यूजर्स का बखूबी ध्यान रखा है। जियो ने यूजर्स की जरूरत के मुताबिक सस्ते और महंगे दोनों ही तरह के प्लान्स लिस्ट में जोड़ रखे हैं। 

पिछले कुछ समय में मोबाइल यूजर्स के बीच में इंटरनेट डेटा की खपत काफी तेजी से बढ़ी है। ओटीटी स्ट्रीमिंग का क्रेज बढ़ने से भी डेटा की खपत अधिक हो रही है। इसे देखते हुए अब जियो एक धमाकेदार रिचार्ज प्लान लेकर आया है जिसमें कंपनी लंबी वैलिडिटी, अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ एक्स्ट्रा डेटा भी ऑफर कर रही है। 

Jio के सस्ते प्लान ने कराई मौज

जियो के पोर्टफोलियो में अब ऐसा रिचार्ज प्लान आ चुका है जिसमें आप बार बार रिचार्ज प्लान के झंझट से फ्री हो ही जाते हैं साथ में आपको कॉलिंग, डेटा, ओटीटी स्ट्रीमिंग के लिए भी टेंशन नहीं लेना पड़ता। हम जिस रिचार्ज प्लान की बात कर रहे हैं उसकी कीमत 749 रुपये है। इस प्रीपेड प्लान से जियो ने करोड़ों यूजर्स का दिल जीत लिया है। 

रिलायंस जियो अपने 749 रुपये के प्लान में ग्राहकों को 72 दिनों की लंबी वैलिडिटी ऑफर कर रहा है। कंपनी प्लान में 72 दिनों के लिए लोकल और एसटीडी सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग दे रही है। मतलब अब आप बिना किसी टेंशन के अपने लोगों के साथ दिल खोलकर बातें कर सकते हैं। जियो फ्री कॉलिंग के साथ सभी नेटवर्क के लिए डेली 100 फ्री एसएमएस भी देता है।

Image Source : फाइल फोटोरिलायंस जियो ने लिस्ट में कई सारे लंबी वैलिडिटी वाले प्लान्स शामिल किए हैं।

डेटा लवर्स की हुई बल्ले-बल्ले

जियो के इस 72 दिन वाले प्लान में मिलने वाले डेटा बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें पूरी वैलिडिटी के लिए 164GB डेटा मिलता है। मतलब आप अपने डेली रूटीन वर्क, इंटरनेट ब्राउजिंग समेत दूसरे काम के लिए हर दिन 2GB तक डेटा इस्तेमाल कर पाएंगे। आपके लिए गुड न्यूज यह है कि जियो इस प्लान में ग्राहकों को 20GB डेटा एक्स्ट्रा दे रहा है। डेली डेटा लिमिट खत्म होने के बाद भी आप इंटरनेट इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन इस दौरान सिर्फ 64Kbps की स्पीड मिलेगी। 

रिलायंस जियो इस रिचार्ज प्लान में भी कुछ एडिशनल बेनिफिट्स दे रहा है। इसमें ग्राहकों को 90 दिनों के लिए जियो हॉटस्टार का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जाता है। इसके साथ ही प्लान में 50GB का एआई क्लाउड स्टोरेज भी दिया जा रहा है। जियो ग्राहकों को प्लान में जियो टीवी का फ्री एक्सेस भी देता है जिससे आप टीवी चैनल्स को फ्री में एंजॉय कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- करोड़ों मोबाइल यूजर्स को लगने वाला है बड़ा झटका, ये कंपनी बंद करने जा रही है वैलिडिटी ऑफर