A
Hindi News टेक न्यूज़ Jio ने यूजर्स को दी बड़ी चेतावनी, इन नंबरों से Missed call आए तो भूलकर भी न करें कॉल बैक

Jio ने यूजर्स को दी बड़ी चेतावनी, इन नंबरों से Missed call आए तो भूलकर भी न करें कॉल बैक

अगर आप जियो का सिम इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए काम की खबर है। जियो ने अपने करोड़ों यूजर्स के लिए एक बड़ी चेतावनी जारी की है। अगर आप इसे इग्नोर करते हैं तो इससे भारी भरकम आर्थिक नुकसान हो सकता है।

Jio, Jio Alert, Jio Warns, Cyber Scam,Premium Rate Service Scam,tech news in Hindi, Reliance Jio sca- India TV Hindi Image Source : फाइल फोटो जियो ने अपने करोड़ों यूजर्स के लिए जारी की चेतावनी।

अगर आप रिलायंस जियो का सिम इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए काम की खबर है। दरअसल रिलायंस जियो की तरफ से अपने करोड़ों यूजर्स लिए एक बड़ा अलर्ट जारी किया गया है। जियो  ने एक नई एडवाइजरी जारी की है जिसमें कंपनी ने अपने यूजर्स को एक नए तरह के साइबर फ्रॉड से सतर्क किया है। जियो ने अपनी एडवाइजरी में बताया कि लोगों को ठगी का शिकार बनाने के लिए साइबर क्रिमिनल्स इंटरनेशनल नंबर्स से मिस्ड कॉल दे रहे हैं।

आपको बता दें कि सरकार और टेलिकॉम कंपनियां साइबर फ्रॉड पर लगाम कसने लगातार प्रयास कर रही हैं। वहीं दूसरी तरफ फ्रॉड को अंजाम देने के लिए क्रिमिनल्स लगातार नए नए तरीके अपना रहे हैं। इस बीच जियो ने एक नए तरह के स्कैम को लेकर करोड़ों यूजर्स को आगाह किया है। 

कंपनी ने अपने यूजर्स को इस संबंध में मेल भी भेजा है। ईमेल में कंपनी ने कहा कि ठगी करने के लिए स्कैमर्स अंतरराष्ट्रीय नंबरों से मिस्ड कॉल कर रहे हैं। अगर आपको अंतरराष्ट्रीय नंबर से मिस्ड कॉल आती है तो भूलकर भी उस पर कॉल बैक न करें। कंपनी ने मिस कॉल वाली प्रीमियम रेट सर्विस स्कैम (Premium Rate Service Scam) से सावधान रहने के लिए कहा है। 

जियो ने कहा कि कई सारे ऐसे मामले आ चुके हैं जिसमें इंटरनेशनल नंबर्स से कॉल आ रहे हैं। इन नंबर्स पर कॉल बैक करने पर प्रीमियम रेट सर्विस कॉल पर काफी ज्यादा प्रति मिनट चार्ज देना पड़ रहा है। इससे देखते ही देखते कुछ ही मिनट पर काफी पैसे चार्ज कर लिए जाते हैं। कंपनी ने यूजर्स को ऐसे इंटरनेशनल नंबर से आने वाली मिस्ड कॉल पर कॉल बैक न करने की सलाह दी है। जियो ने ऐसे नंबर्स को  तुरंत ब्लॉक करने के लिए कहा है। 

इस तरह काम करता है यह स्कैम

आपको बता दें कि इस स्कैम में स्कैमर्स पहले यूजर्स को छोटी कॉल करते हैं। मिस्ड कॉल होने पर जैसे ही कोई यूजर कॉल बैक करता है उस कॉल को प्रीमियम सर्विस से कनेक्ट कर देते हैं। यह प्रीमियम सर्विस इतनी ज्यादा महंगी होती है कि आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते। कई बार इस तरह की कॉल में 100 रुपये प्रति मिनट तक चार्ज किया जाता है। किसी को शक न हो इसलिए स्कैमर्स बार बार एक ही नंबर्स से मिस्ड कॉल करते हैं। इसलिए अगर आपको किसी इंटरनेशनल नंबर से कॉल ऑता है तो उस पर रिस्पांड न करें बल्कि उसे तुरंत ब्लॉक कर दें। आपक बता दें कि अगर किसी नंबर के आगे +91 नहीं लगा है तो मतलब वह कॉल इंटरनेशनल कॉल है। 

यह भी पढ़ें- WhatsApp का कमाल फीचर, इस ट्रिक से चुटकियों में पता चलेगा कि कौन कर रहा है आपको ट्रैक