Jio ने लॉन्च किए नए प्लान, कनाडा हो या थाईलैंड, इन 60 देशों में करें दिल खोलकर बातें
Jio ने विदेश यात्रा करने वालों के लिए सस्ते इंटरनेशनल रोमिंग प्लान पेश किए हैं। जियो के ये प्लान 60 देशों के लिए उतारे गए हैं, जिनमें कनाडा, थाईलैंड, यूरोप, UAE, कैरेबिया और साउदी अरब आदि शामिल हैं।
Jio ने विदेश यात्रा करने वाले यूजर्स के लिए सस्ते इंटरनेशनल रोमिंग प्लान लॉन्च किए हैं। टेलीकॉम कंपनी ने कनाडा, थाईलैंड, साउदी अरब, यूरोप और कैरेबियन आईलैंड के लिए ये नए प्लान उतारे हैं। जियो के ये प्लान 60 देशों की यात्रा करने वाले यूजर्स के लिए हैं। इनमें यूजर्स को इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल्स के साथ-साथ डेटा और फ्री SMS का लाभ मिलेगा। आइए जानते हैं जियो के इस नए इंटरनेशनल प्लान के बारे में...
कनाडा के लिए प्लान
जियो ने कनाडा के लिए दो रोमिंग पैक पेश किए हैं, जिनकी कीमत 1691 रुपये और 2881 रुपये है। जियो के 1691 रुपये वाले प्लान में 14 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इसमें 100 मिनट आउटगोइंग और 100 मिनट इनकमिंग कॉल का लाभ मिलेगा। इसके अलावा अनलिमिटेड फ्री इनकमिंग SMS, 50 आउटगोइंग SMS और 5GB डेटा का लाभ मिलेगा।
वहीं, 2881 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 30 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इसमें 150 मिनट इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल का लाभ मिलेगा। इसमें 10GB डेटा और 100 आउटगोइंग SMS ऑफर किया जा रहा है। इस प्लान में भी यूजर्स को अनलिमिटेड फ्री इनकमिंग SMS का लाभ मिलेगा।
UAE के लिए प्लान
जियो ने UAE के लिए तीन रोमिंग पैक पेश किए हैं, जिनकी कीमत 898 रुपये, 1598 रुपये और 2998 रुपये हैं। Jio के 898 रुपये वाले प्लान में 7 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी। इसमें 100 मिनट इनकमिंग और 100 मिनट आउटगोइंग कॉल, 100 फ्री SMS और 1GB डेटा का लाभ मिलेगा।
1598 रुपये वाले प्लान में 14 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इसमें 150 मिनट आउटगोइंग और 150 मिनट इनकमिंग कॉल का लाभ मिलेगा। इसके अलावा अनलिमिटेड फ्री इनकमिंग SMS, 100 आउटगोइंग SMS और 3GB डेटा का लाभ मिलेगा।
2998 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 21 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इसमें 250 मिनट इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल का लाभ मिलेगा। इसमें 7GB डेटा और 100 आउटगोइंग SMS ऑफर किया जा रहा है। इस प्लान में भी यूजर्स को अनलिमिटेड फ्री इनकमिंग SMS का लाभ मिलेगा।
कैरेबियन देशों के लिए प्लान
जियो ने कैरेबियन देशों के लिए भी दो रोमिंग पैक पेश किए हैं, जिनकी कीमत 1671 रुपये और 3851 रुपये हैं। Jio के 1671 रुपये वाले प्लान में 14 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इसमें 150 मिनट आउटगोइंग और 50 मिनट इनकमिंग कॉल का लाभ मिलेगा। इसके अलावा अनलिमिटेड फ्री इनकमिंग SMS, 50 आउटगोइंग SMS और 1GB डेटा का लाभ मिलेगा।
3851 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 30 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इसमें 200 मिनट आउटगोइंग और 50 मिनट इनकमिंग कॉल का लाभ मिलेगा। इसमें 4GB डेटा और 100 आउटगोइंग SMS ऑफर किया जा रहा है। इस प्लान में भी यूजर्स को अनलिमिटेड फ्री इनकमिंग SMS का लाभ मिलेगा।
इस प्लान में यूजर्स को कैरेबिया के 24 देशों में अतिरिक्त इन-फ्लाइट कॉलिंग का भी लाभ मिलेगा, जिसमें 100 मिनट वॉइस कॉल, 100 SMS और 250MB डेटा शामिल है।
साउदी अरब के लिए प्लान
जियो ने साउदी अरब के लिए तीन खास रोमिंग प्लान पेश किए हैं। जियो के ये प्लान 891 रुपये, 1291 रुपये और 2891 रुपये में आते हैं। 891 रुपये वाले प्लान में 7 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इसमें 100 मिनट आउटगोइंग और 100 मिनट इनकमिंग कॉल का लाभ मिलेगा। इसके अलावा अनलिमिटेड फ्री इनकमिंग SMS, 20 आउटगोइंग SMS और 1GB डेटा का लाभ मिलेगा।
1291 रुपये वाले प्लान में 14 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इसमें 100 मिनट आउटगोइंग और 100 मिनट इनकमिंग कॉल का लाभ मिलेगा। इसके अलावा अनलिमिटेड फ्री इनकमिंग SMS, 50 आउटगोइंग SMS और 2GB डेटा का लाभ मिलेगा।
2891 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 30 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इसमें 150 मिनट आउटगोइंग और 150 मिनट इनकमिंग कॉल का लाभ मिलेगा। इसमें 5GB डेटा और 100 आउटगोइंग SMS ऑफर किया जा रहा है। इस प्लान में भी यूजर्स को अनलिमिटेड फ्री इनकमिंग SMS का लाभ मिलेगा।
यूरोप के लिए प्लान
जियो ने यूरोप के 32 देशों के लिए खास रोमिंग प्लान पेश किया है। कंपनी ने यूरोपीय देशों के लिए 2899 रुपये वाला प्लान उतारा है। Jio के इस प्लान में 30 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इसमें 100 मिनट आउटगोइंग और 100 मिनट इनकमिंग कॉल का लाभ मिलेगा। इसके अलावा अनलिमिटेड फ्री इनकमिंग SMS, 100 आउटगोइंग SMS और 5GB डेटा का लाभ मिलेगा।
थाईलैंड के लिए प्लान
जियो ने थाईलैंड के लिए भी दो रोमिंग पैक पेश किए हैं, जिनकी कीमत 1551 रुपये और 2851 रुपये हैं। Jio के 1551 रुपये वाले प्लान में 14 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इसमें 100 मिनट आउटगोइंग और 100 मिनट इनकमिंग कॉल का लाभ मिलेगा। इसके अलावा अनलिमिटेड फ्री इनकमिंग SMS, 50 आउटगोइंग SMS और 6GB डेटा का लाभ मिलेगा।
2851 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को 30 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इसमें 150 मिनट आउटगोइंग और 150 मिनट इनकमिंग कॉल का लाभ मिलेगा। इसमें 12GB डेटा और 100 आउटगोइंग SMS ऑफर किया जा रहा है। इस प्लान में भी यूजर्स को अनलिमिटेड फ्री इनकमिंग SMS का लाभ मिलेगा।
यह भी पढ़ें - POCO ने लॉन्च किया 10000mAh बैटरी वाला सस्ता 5G टैबलेट, मिलते हैं ये धांसू फीचर्स