JioCinema और Disney+ Hotstar का मर्जर अब लगभग तय है। इस मर्जर के बाद ऐसा हो सकता है कि कंपनी दोनों ऐप्स को एक ही प्लेटफॉर्म पर मर्ज कर दे। मतलब आने वाले समय में आपको जियो सिनेमा और डिज्नी प्लस हॉटस्टार के लिए सिर्फ एक ही ऐप इंस्टाल करना होगा। JioCinema और Disney+ Hotstar के मर्जर के बाद एक बात की चर्चा जमकर हो रही है। एक शख्स ने दोनों कंपनियों के मर्जर से पहले ही JioHotstar का डोमेन खरीद लिया। अब जब दोनों कंपनियां मर्ज हो चुकी हैं तो शख्स ने रिलायंस के सामने एक शर्त भी रख दी है।
आपको बता दें कि JioHotstar डोमेन को एक ऐप डेवलपर ने खरीदा है। JioCinema और Disney+ Hotstar के मर्जर के बाद अब डेवलपर ने रिलायंस इंडस्ट्री एक्जीक्यूटिव्स के नाम एक लेटर लिखा और इसमें कंपनी के सामने एक शर्त भी रखी। ऐप डेवलपर ने अपनी चिट्ठी को किसी और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नहीं बल्कि https://jiohotstar.com पर ही पोस्ट किया है।
ऐप डेवलपर ने रखी ये शर्त
दिल्ली के रहने वाले ऐप डेवलपर ने अपनी शर्त में मांग रखी है कि वह JioHotstar.com डोमेन को बेचने के लिए तैयार है लेकिन वह यह तब करेगा जब कंपनी उसकी आगे की पढ़ाई के लिए फंड करेगी। शख्स ने अपनी चिट्ठी में लिखा कि 'इस डोमेन को खरीदने का मेरा एक मकसद है। अगर दोनों कंपनियां मर्ज करती हैं तो इससे मेरा कैम्ब्रिज में पढ़ाई का सपना पूरा हो सकता है।'
आपको बता दें कि ऐप डेवलपर ने अपने आप को एक ड्रीमर बताया है। अगर आप https://jiohotstar.com पर विजिट करते हैं तो आपको ये लेटर मिल जाएगा। इस लेटर में उसने लिखा कि सोशल मीडिया के जरिए उसे पता चला कि IPL के स्ट्रीमिंग राइट्स खत्म होने के बाद से Disney+ Hotstar के ग्राहकों में कमी आ रही है। इस वजह से कंपनी मर्जर के लिए किसी बड़ी भारतीय कंपनी की तलाश में है। ऐसे में Viacom 18 एक मात्र बड़ी कंपनी नजर आती है जो Disney+ Hotstar को एक्वायर कर सकती है।
डेवलपर ने बताया कि जब म्यूजिक कंपनी सावन का अधिग्रहण जियो की तरफ से किया गया था तब कंपनी ने Saavn.com की जगह डोमेन jioSaavn.com कर दिया था। ऐसे में उसे लगा कि अगर जियो हॉटस्टार का अधिग्रहण करती है तो डोमेन jioSotstar हो सकता है। उसने जब चेक किया तो jiohotstar.com डोमेन उपलब्ध था और उसने इसे खरीद लिया।
कैम्ब्रिज जाना चाहता है स्टूडेंट
डेवलपर ने लेटर में लिखा,“कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में एंटरप्रेन्योरशिप को लेकर एक फुल डिग्री प्रोग्राम है। मैं यहां पढ़ाई करना चाहता हूं। लेकिन, मैं इसकी फीस को अफोर्ड नहीं कर सकता। अगर ये मर्जर होता है तो इससे मेरा कैम्ब्रिज जाकर पढ़ाई करने का सपना पूरा हो सकता है।
यह भी पढ़ें- सैमसंग, रियलमी, शाओमी के 43 इंच स्मार्ट टीवी की हजारों रुपये गिर गई कीमत, दिवाली पर सस्ते में खरीदने का शानदार मौका