रिलायंस जियो के पास टेलिकॉम सेक्टर में सबसे ज्यादा ग्राहक होने के साथ-साथ सबसे बड़ा रिचार्ज प्लान्स का पोर्टफोलियो मौजूद है। जियो अपने ग्राहकों का बखूबी ध्यान रखता है, यही कारण है कि कंपनी अलग-अलग प्राइस रेंज में प्लान्स ऑफर करती है। जियो के पास रिचार्ज प्लान्स की कई सारी कैटेगरी मौजूद हैं जिसमें आपको सस्ते और महंगे दोनों ही तरह के प्लान्स मिल जाते हैं।
अगर आप रिलायंस जियो का सिम इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके काम की होने वाली है। दरअसल हम आपको आज जियो के तीन ऐसे प्लान्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें आपको 28 दिन से लेकर 336 दिनों की लंबी वैलिडिटी मिलती है। अगर आप एक नया रिचार्ज प्लान लेने जा रहे हैं तो आप जियो के इन तीन प्लान्स को चेक आउट कर सकते हैं।
आपको बता दें कि रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों के लिए अपने पोर्टफोलियो में एक वैल्यू सेक्शन जोड़ा है। इस वैल्यू सेक्शन में आपको 3 रिचार्ज प्लान्स मिलते हैं। आप चाहे एक महीने वाला प्लान तलाश रहे हों या फिर आप एनुअल प्लान सर्च कर रहे हों आपको इस वैल्यू सेक्शन में सभी तरह के प्लान्स मिल जाते हैं। जियो के इन वैल्यू प्लान्स की कीमत 189 रुपये, 479 रुपये और 1899 रुपये है। आइए आपको इनके बेनिफिट्स बताते हैं।
Jio का 189 रुपये का प्लान
जियो के पास अपने ग्राहकों के लिए 189 रुपये का एक सस्ता प्लान मौजूद है। इस रिचार्ज प्लान में आपको कंपनी 28 दिन की वैलिडिटी ऑफर करती है। आपको 28 दिन तक किसी भी नेटवर्क में अनलिमिटेड कॉलिंग की सविधा मिलती है। रिचार्ज प्लान में 28 दिन के लिए कुल 2GB डेटा दिया जाता है। इसमें यूजर्स को कुल 300 फ्री एसएमएस भी दिए जाते हैं। इसमें आपको जियो सिनेमा, जियो क्लाउड और जियो टीवी का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।
Jio का 479 रुपये का प्लान
Jio के पास वैल्यू सेक्शन में 479 रुपये का शानदार प्लान मौजूद है। इस रिचार्ज प्लान में ग्राहकों को 84 दिनों की लंबी वैलिडिटी ऑफर की जाती है। आप इस प्लान के साथ आप 84 दिनों तक किसी भी नेटवर्क में अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग कर पाएंगे। डेटा बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें आपको कुल 6GB डेटा ऑफर किया जाता है। जियो ग्राहकों को इस प्लान में 84 दिनों के लिए कुल 1000 फ्री एसएमएस दे रहा है। इस प्लान में भी जियो सिनेमा, जियो टीवी और जियो क्लाउड का फ्री सब्सक्रिप्शन मिल जाता है।
Jio का 1899 रुपये का प्लान
अगर आप जियो के ऐसे ग्राहक हैं जो लंबी वैलिडिटी चाहते हैं तो आप 1899 रुपये वाले प्लान के साथ जा सकते हैं। जियो का यह प्लान आपको एक बार में ही 336 दिनों के लिए बार-बार रिचार्ज के झंझट से फ्री कर देता है। प्लान में आपको सभी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग मिल जाती है। प्लान में आपको कुल 24GB डेटा दिया जाता है। इसके अलावा इस रिचार्ज प्लान में आपको लोकल और एसटीडी नेटवर्क के लिए कुल 3600 एसएमएस दिए जाते हैं। इसमें भी आपको जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जाता है।
यह भी पढ़ें- Amazon Great Republic Day Sale इस दिन से होगी शुरू, iPhones में मिलेगा धमाकेदार डिस्काउंट ऑफर