A
Hindi News टेक न्यूज़ Jio ने लॉन्च किया फाइनेंस ऐप, PhonePe, Google Pay की बढ़ी 'टेंशन'

Jio ने लॉन्च किया फाइनेंस ऐप, PhonePe, Google Pay की बढ़ी 'टेंशन'

Jio ने Google Pay, PhonePe जैसे फाइनेंशियल सर्विस प्रदान करने वाले ऐप्स की टेंशन बढ़ा दी है। Jio Financial Service ने JioFinance ऐप लॉन्च कर दिया है, जिसके जरिए UPI पेमेंट से लेकर बिल भुगतान, इंश्योरेंज जैसी कई वित्तीय सेवाओं का लाभ लिया जा सकता है।

Jio Finance App- India TV Hindi Image Source : REUTERS Jio Finance App

Jio Financial Service ने जियो फाइनेंस ऐप लॉन्च कर दिया है। इस ऐप के जरिए यूजर्स डिजिटल बैंकिंग सर्विसेज जैसे कि UPI ट्रांजेक्शन, बिल पेमेंट और इंश्योरेंस सर्विसेज को मैनेज कर पाएंगे। जियो फाइनेंस ऐप को फिलहाल बीटा वर्जन में उतारा गया है। कंपनी का कहना है कि इस ऐप के जरिए यूजर्स को एक ही जगह पर सभी फाइनेंशियल सर्विसेज को उपलब्ध करवाना है। यह ऐप Airtel Payments Bank, PhonePe, Google Pay, Tata Neu जैसे पहले से मौजूद फाइनेंशियल सर्विस वाले ऐप्स को टक्कर देगा।

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने अपने बयान में कहा कि यह ऐप डिजिटल बैंकिंग, यूपीआई (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) लेनदेन, बिल भुगतान, बीमा सलाह को सहजता से एक साथ लाता है। साथ ही एक उपयोगकर्ता को सहज तरीके से विभिन्न खातों और बचत को देखने की सुविधा प्रदान करता है।

एक ही जगह हर वित्तीय सुविधा

Jio Financial Service ने आगे कहा, आने वाले दिनों में JioFinance ऐप के जरिए लोन की सुविधा, म्यूचुअल फंड निवेश पर लोन और होम लोन जैसी सुविधाएं भी जोड़ी जाएंगी। इस ऐप के जरिए यूजर्स इंस्टैंट बैंक अकाउंट ओपन कर सकते हैं। ग्राहकों Jio Payments Bank अकाउंट को डिजिटली ओपन कर सकते हैं। कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि हमारा लक्ष्य लोन, निवेश, बीमा, भुगतान और लेनदेन जैसी कई सर्विसेज को हर वर्ग के लोगों के लिए एक ही मंच पर वित्त से संबंधित हर चीज को आसान बनाना और वित्तीय सेवाओं को और पारदर्शी, किफायती और सहज बनाना है।

JioFinance ऐप फिलहाल बीटा वर्जन में पेश किया गया है। यूजर्स द्वारा ऐप यूज करने के बाद फीडबैक लिया जाएगा, ताकि उनकी जरूरतों के हिसाब से फीचर्स जोड़े जाएंगे। कंपनी ने ऐप को यूजर फ्रेंडली बनाने की कोशिश की है और जरूरत पड़ने पर उसे और बेहतर किया जाएगा।

Google Play Store पर उपलब्ध

JioFinance ऐप को यूजर्स Google Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं। ऐप इंस्टॉल होने के बाद अपने मोबाइल नंबर के जरिए अकाउंट क्रिएट करना होगा। Google Pay और PhonePe की तरह यूजर्स इस ऐप के जरिए UPI आईडी क्रिएट कर सकते हैं और ट्रांजैक्शन कर सकते हैं। साथ ही, उन्हें बैंक अकाउंट जोड़ने और नया खाता खोलने का भी ऑप्शन मिलेगा।