Jio ने नए साल के मौके पर लॉन्च किए गए सस्ते रिचार्ज प्लान को अभी बंद नहीं करने का फैसला किया है। पिछले महीने 11 दिसंबर को इस रिचार्ज प्लान को लिमिटेड टाइम पीरियड के लिए लाया गया था। 200 दिन की वैलिडिटी वाले इस सस्ते रिचार्ज प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, अनलिमिटेड 5G डेटा समेत कई बेनिफिट्स मिलते हैं। जियो का यह रिचार्ज प्लान 11 जनवरी 2025 को बंद किया जाना था, जिसे अब बढ़ाकर 31 जनवरी तक कर दिया गया है।
Jio का नए साल वाला प्लान
Jio के इस सस्ते रिचार्ज प्लान की कीमत 2025 रुपये है। नए साल के मौके पर लॉन्च किए गए इस प्लान में जियो यूजर्स को 200 दिनों की वैलिडिटी मिलती है, जिसमें यूजर्स को पूरे भारत में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और फ्री नेशनल रोमिंग का लाभ मिलता है। 5G स्मार्टफोन यूजर्स को अनलिमिटेड डेटा का लाभ मिलेगा। वहीं, इस प्लान में डेली 2.5GB 4G डेटा यानी कुल 500GB डेटा का लाभ मिलेगा। इसके अलावा इस प्लान में डेली 100 फ्री SMS का भी लाभ दिया जाएगा।
जियो अपने इस सस्ते रिचार्ज प्लान में यूजर्स को JioTV, Jio Cinema और Jio Cloud ऐप्स का एक्सेस देता है। इस रिचार्ज प्लान के साथ कंपनी 2,150 रुपये का कूपन भी ऑफर कर रही है, जिसमें 500 रुपये का AJio कूपन और 1,500 रुपये का कूपन Easy My Trip के लिए और 150 रुपये का कूपन Swiggy के लिए ऑफर किया जा रहा है। इस तरह इस प्लान के साथ यूजर्स को 2,150 रुपये का एडिशनल बेनिफिट भी मिलेगा।
सियाचीन में पहुंचा Jio 5G
देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी दुनिया के सबसे ऊंचाई पर स्थित बैटलग्राउंड सियाचीन ग्लेशियर में 4G/5G सेवा पहुंचाने वाली दुनिया की पहली कंपनी बन गई है। 15 जनवरी को आर्मी डे से पहले टेलीकॉम कंपनी ने सियाचीन के दुर्गम ग्लेशियर रीजन को 5G कनेक्टिविटी से जोड़ दिया है। इसके लिए जियो ने भारतीय सेना के साथ साझेदारी की है। जियो के इस कदम से सियाचीन में रहने वाले आर्मी के जवानों को अपने परिवार के लोगों के साथ जुड़ने में आसानी होगी।
यह भी पढ़ें - Twitter के बाद Elon Musk की TikTok पर नजर? एक और सोशल मीडिया खरीदने की तैयारी