नई दिल्ली: IPL 2023 का चार दिन पहले आगाज हो चुका है। 31 मार्च को इस लीग का पहला मैच गुजरात और चेन्नई के बीच खेला गया था। इस बार आईपीएल के सभी मैचों का प्रसारण जियो सिनेमा कर रहा है। आईपीएल की शुरुआत के साथ ही जियो सिनेमा का लोगों का भारी सपोर्ट मिला। कंपनी ने करीब 23 हजार करोड़ रुपये ब्राडकास्टिंग के लिए खर्च किए थे और अब लगने लगा है कि यह सही फैसला था। ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि पहले मैच में जियो सिनेमा ने एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया।
व्यूअरशिप में बनाया रिकॉर्ड
जियो सिनेमा ने पहले एक साथ एक प्लेटफॉर्म पर लाइव मैच देखने के मामलें में 6 करोड़ व्यूअरशिप का रिकॉर्ड बनाया और करीब 1.6 करोड़ ऐसे लोग थे जिन्होंने ऐप को बंद किए बिना पूरा मैच देखा। इतना ही नहीं इन दोनो रिकॉर्ड के बाद जियो ने एक दिन में सबसे ज्यादा ऐप डाउनलोड का भी रिकॉर्ड बना डाला।
एक रिपोर्ट के मुताबिक 31 मार्च को जियो सिनेमा में मैच देखने के लिए करीब 2.5 करोड़ ने डाउनलोड किया। ओटीटी प्लेटफॉर्म का एक दिन में इतने लोगों का डाउनलोड करना कंपनी के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।
4K क्वालिटी में देख सकते हैं मैच
अगर आप फ्री में आईपीएल के मैच देखना चाहते हैं तो आप जियो सिनेमा ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। आपको बता दें कि आप जियो सिनेमा में कुल 12 भाषाओं में आईपीएल मैच का मजा ले सकते हैं। जियो सिनेमा में आप घर बैठे 4K क्वालिटी में सभी मैचों का लुत्फ उठा सकते हैं।
जियो ने जारी किए रिचार्ज प्लान्स
इतना ही नहीं जियो ने क्रिकेट के प्रति फैंस की दीवानगी को ध्यान में रखते हुए क्रिकेट रिचार्ज प्लान्स लॉन्च किए हैं। जियो ने क्रिकेट फैंस के लिए तीन तरह के क्रिकेट रिचार्ज प्लान्स रिलीज किए हैं। यूजर्स 219, 399 और 999 का रिचार्ज प्लान ले सकते हैं। सभी रिचार्ज प्लान में एक्स्ट्रा डेटा भी मिलता है और साथ ही हर प्लान्स में प्रतिदिन 3 GB का डेटा मिलता है।
यह भी पढ़ें- गर्मियों में फ्रिज में कर लें बस ये एक सेटिंग, 50° सेल्सियस पर भी झट से चीजें होंगी ठंडी