सस्ते और किफायती रिचार्ज प्लान्स की बात हो और रिलायंस जियो का जिक्र न हो ऐसा हो नहीं सकता। रिलायंस जियो देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी है। देशभर में करीब 49 करोड़ यूजर्स रिलायंस जियो की सर्विस को इस्तेमाल करते हैं। ग्राहकों की सुविधा के लिए जियो ने अपने रिचार्ज प्लान्स के पोर्टफोलियो में कई सारे धांसू प्लान्स जोड़े हैं। जियो की लिस्ट में आपको सस्ते और महंगे दोनों ही तरह के प्लान्स मिलते हैं। आप अपनी सुविधा और बजट के अनुसार कोई भी प्लान चुन सकते हैं।
अगर आप अपने स्मार्टफोन में जियो का सिम इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए काम की खबर होने वाली है। जियो ने जब से अपने रिचार्ज प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी की है तब से यूजर्स लंबी वैलिडिटी वाले प्लान्स की तलाश में है। इसके लिए कंपनी के पास कई सारे ऑप्शन मौजूद है। जियो की लिस्ट में एक ऐसा रिचार्ज प्लान भी मौजूद है जिसमें यूजर्स को 3 महीने से ज्यादा की वैलिडिटी मिलती है।
हम आपको रिलायंस जियो के एक ऐसे प्लान के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जिसमें आपको लंबी वैलिडिटी तो मिलती ही है साथ में एंटरटेनमेंट और इंटरनेट से संबंधित दूसरे कामों के लिए ढेर सारा डेटा भी ऑफर किया जाता है। आइए आपको इसके बारे में डिटेल जानकारी देते हैं।
Reliance Jio का धांसू रिचार्ज प्लान
रिलायंस जियो के जिस रिचार्ज प्लान के बारे में हम बात कर रहे हैं वह 999 रुपये में आता है। आप करीब 1 हजार रुपये खर्च करके तीन महीने से अधिक दिनों के लिए पूरी तरह से फ्री हो सकते हैं। जियो अपने ग्राहकों को इस रिचार्ज प्लान में 98 दिनों की लंबी वैलिडिटी ऑफर कर रहा है। आप 98 दिनों तक किसी भी नेटवर्क में अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग कर सकते हैं।
Image Source : फाइल फोटोलंबी वैलिडिटी वाला जियो का धमाकेदार रिचार्ज प्लान।
रिचार्ज प्लान में मिलने वाले इंटरनेट डेटा बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें आपको 98 दिनों के लिए कुल 196GB डेटा मिलता है। आप हर दिन 2GB तक हाई स्पीड डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा जियो का यह रिचार्ज ट्रू 5G प्लान का हिस्सा है इसलिए इसमें आपको अनलिमिटेड 5G डेटा का भी एक्सेस मिलता है। हालांकि 5G डेटा इस्तेमाल करने के लिए आपके क्षेत्र में 5G कनेक्टिविटी होना आवश्यक है।
OTT का मिलेगा फायदा
जियो इस रिचार्ज प्लान में ग्राहकों को दूसरे रेगुलर प्लान्स की ही तरह इसमें भी कुछ एडिशनल बेनिफिट्स देता है। अगर आप ओटीटी स्ट्रीमिंग करते हैं तो आप जियो सिनेमा का फायदा उठा सकते हैं। इसके अलावा प्लान में आपको जियो टीवी और जियो क्लाउड का भी फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।
यह भी पढ़ें- Google Search में कभी नहीं दिखेगी आपके Instagram की फोटो और वीडियो, आज ही बदल दें ये सेटिंग