A
Hindi News टेक न्यूज़ Jio की बोलती बंद कर देगा BSNL का यह सस्ता प्लान, आधी से भी कम कीमत में मिलेगी 70 दिन की वैलिडिटी

Jio की बोलती बंद कर देगा BSNL का यह सस्ता प्लान, आधी से भी कम कीमत में मिलेगी 70 दिन की वैलिडिटी

Jio और BSNL दोनों ही टेलीकॉम कंपनियां अपने यूजर्स को 70 दिन की वैलिडिटी वाला रिचार्ज प्लान ऑफर कर रही हैं। जियो के प्लान के मुकाबले BSNL का प्लान आधी से भी कम कीमत में उपलब्ध है। हालांकि, दोनों कंपनियों के प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स में काफी अंतर है।

BSNL vs Jio- India TV Hindi Image Source : FILE BSNL vs Jio

BSNL ने पिछले कुछ महीनों में निजी टेलीकॉम कंपनियों की नाक में दम करके रखा है। सरकारी टेलीकॉम अपने यूजर्स को सस्ते में लंबी वैलिडिटी और ज्यादा बेनिफिट्स ऑफर कर रहा है। यही नहीं, कंपनी पूरे देश में बेहतर कनेक्टिविटी पहुंचाने के लिए नए 4G मोबाइल टावर भी लगा रही है। कंपनी ने साफ किया है कि BSNL के प्लान निकट भविष्य में महंगे नहीं होने वाले हैं। भारत संचार निगम लिमिटेड और Jio दोनों के पास 70 दिन वाला रिचार्ज प्लान है, लेकिन BSNL का प्लान जियो के मुकाबले आधी से भी कम कीमत में आता है।

Jio का 70 दिन वाला प्लान

रिलायंस जियो के इस प्लान में 70 दिनों की वैलिडिटी ऑफर की जाती है। इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान में यूजर्स को पूरे देश में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग का लाभ मिलता है। इसके अलवा यूजर्स को डेली 1.5GB हाई स्पीड इंटरनेट डेटा और डेली 100 फ्री SMS का लाभ दिया जाता है। जियो का यह रिचार्ज प्लान 666 रुपये की कीमत में आता है। इसमें यूजर्स को इसके अलावा JioCinema समेत कंप्लिमेंटरी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलता है।

BSNL का 70 दिन वाला प्लान

भारत संचार निगम लिमिटेड के इस रिचार्ज प्लान के लिए यूजर्स को महज 197 रुपये खर्च करने पड़ता है। भारत संचार निगम लिमिटेड के इस प्लान में यूजर्स को पूरे देश में अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग, फ्री नेशनल रोमिंग का लाभ मिलता है। साथ ही, यूजर्स को डेली 2GB डेटा और 100 फ्री SMS का भी लाभ मिलता है। हालांकि, BSNL के इस सस्ते प्लान में ये सभी बेनिफिट्स केवल शुरुआती 18 दिनों के लिए मिलते हैं। इसके बाद यूजर्स के फोन पर केवल इनकमिंग कॉल्स आते हैं। अगर, उन्हें कॉलिंग या इंटरनेट यूज करना है तो अलग से टॉप-अप कराना होगा।

किसमें मिलेगा ज्यादा फायदा?

BSNL का यह प्लान खास तौर पर उन यूजर्स के लिए है, जो अपना नंबर सेकेंडरी सिम के तौर पर यूज कर रहे हैं। वहीं, जियो का यह एक रेगुलर प्लान है, जिसमें यूजर्स को फ्री कॉलिंग और डेटा दोनों का लाभ मिल रहा है। अब ये यूजर्स पर निर्भर करता है कि वो इन दोनों 70 दिन वाले प्लान में से किसे चुनें?

यह भी पढ़ें - Samsung का सबसे धांसू कैमरा वाला स्मार्टफोन Galaxy S25 Ultra इस दिन होगा लॉन्च, आ गई डेट!