A
Hindi News टेक न्यूज़ Jio और Airtel ने अप्रैल में जोड़े इतने नए यूजर्स, Vi और BSNL का रहा बुरा हाल

Jio और Airtel ने अप्रैल में जोड़े इतने नए यूजर्स, Vi और BSNL का रहा बुरा हाल

TRAI यानी दूरसंचार नियामक ने, अप्रैल 2024 में टेलीकॉम कंपनियों के यूजरबेस का डेटा शेयर किया गया है। Jio और Airtel के यूजर्स एक बार फिर से बढ़े हैं। वहीं, BSNL और Vi का बुरा हाल है।

Telecom Users in India- India TV Hindi Image Source : FILE Telecom Users in India

Jio और Airtel ने एक बार फिर से अपना यूजर बेस बढ़ा लिया है। TRAI द्वारा जारी नए डेटा के मुताबिक, रिलायंस जियो के पास अब कुल 472.42 मिलियन यानी 47.2 करोड़ वायरलेस सब्सक्राइबर्स हो गए हैं। कंपनी के एक्टिव यूजर की संख्यां में भी भारी बढ़ोतरी देखने को मिली है। वहीं, Vi (Vodafone Idea) और BSNL के मोबाइल सब्सक्राइबर्स की संख्यां एक बार फिर से कम हो गई है।

Jio और Airtel के बढ़े यूजर्स

TRAI द्वारा जारी नए डेटा के मुताबिक, अप्रैल 2024 में Jio ने 3.06 मिलियन यानी करीब 30 लाख नए एक्टिव यूजर्स अपने यूजरबेस में जोड़े हैं। जियो का कुल एक्टिव यूजर्स अब बढ़कर 433.42 यानी 43.3 करोड़ तक पहुंच गया है। वहीं, देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम यूजर्स की कुल संख्यां अब 472.42 यामी 47.2 करोड़ पहुंच गया है। भारतीय Airtel ने भी अप्रैल के महीने में 0.75 मिलियन यानी 7.5 लाख नए यूजर्स जोड़े हैं। हालांकि, कंपनी के एक्टिव यूजर्स की संख्या 2.09 मिलियन यानी 20.09 लाख कम हुई है।

Airtel के पास कुल एक्टिव यूजर्स की संख्यां अब 383.32 मिलियन यानी 38.3 करोड़ पहुंच गई है। कंपनी का ओवरऑल सब्सक्राइबर बेस भी 386.52 मिलियन यानी 38.6 करोड़ हो गया है। अन्य दो टेलीकॉम कंपनियों Vi और BSNL का यूजरबेस अब कम हो गया है। अप्रैल में Vi के एक्टिव यूजर्स की संख्या 0.63 मिलियन यानी 6.3 लाख कम हुई है। इस तरह से टेलीकॉम कंपनी के एक्टिव यूजर्स अब घटकर 192.64 मिलियन यानी 19.26 करोड़ रह गया है। कंपनी के कुल यूजर्स की संख्यां भी घटकर अब 218.93 मिलियन यानी 21.89 मिलियन हो गई है।

BSNL-Vi का बुरा हाल

सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL का भी हाल Vi की तरह ही है। बीएसएनल ने अप्रैल में 0.33 मिलियन यानी 3.3 लाख एक्टिव यूजर्स खो दिए हैं। कंपनी का एक्टिव यूजरबेस अब घटकर 47.84 मिलियन हो गया है। BSNL के कुल यूजर्स की संख्यां 1.23 मिलियन यानी 12.3 लाख कम हो गए हैं। BSNL के पास अब 87.02 मिलियन यानी 8.7 करोड़ कुल मोबाइल यूजर्स हो गए हैं।

TRAI के मुताबिक, Jio के पास 40.48 प्रतिशत मार्केट शेयर है और कंपनी लगातार कंज्यूमर के मामले में पहले नंबर पर बना हुआ है। वहीं, भारती Airtel के पास अब 33.12 प्रतिशथ मार्केट शेयर है। Vi और BSNL का मार्केट शेयर क्रमशः 18.77 और 7.46 प्रतिशत रह गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, Airtel के पास अब 99.17 प्रतिशत एक्टिव यूजर्स हैं। वहीं, Jio के पास अप्रैल 2024 तक 91.32 प्रतिशत एक्टिव यूजर्स हैं।

यह भी पढ़ें - Oppo ने लॉन्च किया 64MP कैमरा वाला सस्ता स्मार्टफोन, भींगने पर नहीं होगा खराब