A
Hindi News टेक न्यूज़ TRAI Report: टेलीकॉम सेक्टर में जियो की बादशाहत बरकरार, जानें Airtel और VI का हाल

TRAI Report: टेलीकॉम सेक्टर में जियो की बादशाहत बरकरार, जानें Airtel और VI का हाल

रिलायंस जियो देश की नंबर एक टेलीकॉम कंपनी है जबकि दूसरे और तीसरे नंबर पर एयरटेल और वोडाफोन आइडिया है। हाल में सामने आई ट्राई की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि जियो ने अपने साथ करीब 29 लाख नए यूजर्स जोड़े हैं जबकि वहीं एयरटेल के साथ करीब 2 लाख यूजर्स जुड़े हैं। हालांकि वोडाफोन आइडिया को भारी नुकसान हुआ है।

Tech news, TRAI Report, Reliance Jio, Airtel, Vodafone Idea, Trai, Telecom,- India TV Hindi Image Source : फाइल फोटो रिलायंस जियो पिछले कई साल से देश की नंबर एक टेलीकॉम कंपनी बनी हुई है।

भारतीय दूसरसंचार नियामक प्राधिकरण की तरफ से बुधवार को टेलीकॉम कंपनियों के ग्राहकों का डेटा रिलीज किया गया । ट्राई की तरफ से जो डेटा रिलीज किया गया है वह जुलाई महीने का है। ट्राई ने टेलीकॉम ग्राहकों का जो डेटा जारी किया है उसमें ब्रॉडबैंड और टेलीफोन यूजर्स शामिल हैं। रिपोर्ट के मुताबिक जुलाई महीने में ग्राहकों की संख्या में रिलायंस जियो नंबर एक पर रहा। वहीं देश की दूसरे नंबर की कंपनी एयरटेल भी फायदे में रही। 

TRAI की रिपोर्ट में बताया गया कि जुलाई महीने में रिलायंस जियो और एयरटेल ही ऐसी कंपनियां रहीं जिन पर यूजर्स ने भरोसा जताया। दोनों ने करीब 33 लाख नए ग्राहक अपने प्लेटफॉर्म पर जोड़े। रिलायंस जियो के साथ अप्रैल महीने में करीब 29.9 लाख ग्राहक जुड़े। वहीं दूसरी तरफ एयरटेल के साथ करीब 1.8 लाख ग्राहक जुड़े। 

ट्राई की रिपोर्ट के मुताबिक अप्रैल महीने में वोडाफोन आइडिया को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। करीब 29.9 लाख ग्राहकों ने कंपनी का साथ छोड़ दिया है। महीने के अंत में जियो के कुल ग्राहकों की संख्या 44 करोड़ के आसपास थी जबकि वहीं एयरटेल के पास अब 37 करोड़ यूजर्स हैं। 29.9 लाख ग्राहकों की गिरावट के बाद वीआई के पास 23.44 करोड़ यूजर्स हैं। 

ब्रॉडबैंड में भी जियो नंबर एक

ट्राई की रिपोर्ट में ब्रॉडबैंड यूजर्स की संख्या का भी खुलासा किया गया है। इस समय देश में कुल ब्रॉडबैंड यूजर्स की संख्या 850.94 मिलियन पहुंच गई है। दो महीनें में इसमें करीब 0.52 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई है। 

अगर कंपनी के हिसाब से ब्रॉडबैंड यूजर्स को देखें तो यहां भी जियो पहले नंबर पर बरकरार है। जियो के पास इस समय 441.92 मिलियन ब्रॉडबैंड यूजर्स हैं। एयटेल के ब्रॉडबैंड का इस्तेमाल 244.37 मिलियन लोग इस्तेमाल करते हैं जबकि वोडाफोन आइडिया के पास करीब 123.58 मिलियन ब्रॉडबैंड यूजर्स हैं। 25.26 मिलियन लोग बीएसएनएल के ब्रॉडबैंड का इस्तेमाल करते हैं जबकि वहीं एट्रिया कंन्वर्जेंस के पास 2.14 मिलियन यूजर्स हैं। 

यह भी पढ़ें- Samsung Galaxy S24 सीरीज इस दिन होने जा रही है लॉन्च, 200MP कैमरे के साथ सैमसंग करेगा बड़ा धमाका