A
Hindi News टेक न्यूज़ 3 जुलाई से पहले कर लें Airtel का यह सस्ता रिचार्ज, 365 दिन तक सिम रहेगा एक्टिव

3 जुलाई से पहले कर लें Airtel का यह सस्ता रिचार्ज, 365 दिन तक सिम रहेगा एक्टिव

3 जुलाई से Airtel के कई रिचार्ज प्लान महंगे हो रहे हैं। अगर, आप चाहते हैं कि आपका नंबर 365 दिनों तक एक्टिव रहे और आपको उसके लिए कम खर्च करना पड़े तो आप अपने नंबर को एयरटेल के इस सस्ते प्लान से रिचार्ज करा सकते हैं।

Airtel 365 days plan, airtel recharge plan- India TV Hindi Image Source : FILE Airtel 365 days plan

3 जुलाई से Airtel के रिचार्ज प्लान महंगे हो रहे हैं। हालांकि, टेलीकॉम कंपनी ने अपने कई रिचार्ज प्लान की दरों में बदलाव नहीं किया है। 2 जुलाई तक आप अपने नंबर को अभी भी पुरानी दरों में रिचार्ज कर सकते हैं। हम आपको Airtel के एक ऐसे रिचार्ज प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके लिए आपको अभी 200 रुपये कम खर्च करना होगा। आइए, जानते हैं एयरटेल के इस लंबी वैलिडिटी वाले रिचार्ज प्लान के बारे में...

Airtel का सस्ता रिचार्ज

एयरटेल अपने यूजर्स को 1799 रुपये में 365 दिनों की वैलिडिटी ऑफर करता है। एयरटेल के इस सस्ते रिचार्ज प्लान में यूजर्स को कुल 24GB डेटा और 3600 फ्री SMS का लाभ मिलेगा। इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान में यूजर्स को इसके अलावा पूरे भारत में किसी भी नंबर पर कॉल करने के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग ऑफर की जा रही है। हालांकि, एयरटेल अपने इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा ऑफर नहीं करता है। 3 जुलाई के बाद एयरटेल का यह प्लान 1999 रुपये में मिलेगा। आप अभी रिचार्ज कराके 200 रुपये बचा सकते हैं।

Image Source : FILEAirtel 1799 Recharge

इसके अलावा एयरटेल के 2999 रुपये वाले प्लान में भी आपको 365 दिनों की वैलिडिटी ऑफर की जाती है। 3 जुलाई से इसके लिए आपको 3599 रुपये खर्च करने होंगे। इस प्लान में अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग के अलावा यूजर्स को डेली 2GB हाई स्पीड डेटा का लाभ मिलेगा। इसके अलावा यूजर्स को किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और डेली 100 फ्री SMS का लाभ मिलेगा।

Jio के लॉन्ग वैलिडिटी वाले प्लान

Jio यूजर्स 1559 और 2999 रुपये वाले दो लॉन्ग वैलिडिटी वाले प्लान के साथ अपना नंबर रिचार्ज करा सकते हैं। इन दोनों प्लान में यूजर्स को 365 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी। 3 जुलाई से इन प्लान की दरें क्रमशः 1899 और 3599 रुपये हो जाएंगे। 1559 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के साथ कुल 24GB डेटा का लाभ मिलता है। वहीं, 2999 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को डेली 2.5GB डेटा का लाभ मिलता है। इसके अलावा यूजर्स को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग का लाभ मिलता है। इस प्लान में यूजर्स को नई दरें लागू होने के बाद भी अनलिमिटेड 5G डेटा का लाभ मिलता रहेगा।