A
Hindi News टेक न्यूज़ Jio-Airtel-BSNL हुए फेल! इस कंपनी के 400Mbps वाले प्लान ने निजी कंपनियों की बढ़ाई टेंशन

Jio-Airtel-BSNL हुए फेल! इस कंपनी के 400Mbps वाले प्लान ने निजी कंपनियों की बढ़ाई टेंशन

कई बार मोबाइल में मिलने वाला इंटरनेट डेटा काफी कम पड़ जाता है। अगर आप कोई ऐसा काम करते हैं जिसमें डेटा की अधिक जरूरत पड़ती है तो आपको ब्रॉडबैंड कनेक्शन की तरफ जाना चाहिए। आज हम आपको एक ऐसा ब्रॉडबैंड प्लान बताने जा रहे हैं जिसमें कम दाम में 400Mbps की तगड़ी स्पीड मिलती है।

excitel, excitel 400 mbps plan, cheapest broadband plans, cheap broadband plans, 400 mbps plan- India TV Hindi Image Source : फाइल फोटो अधिक डेटा की खपत होने पर ब्रॉडबैंड कनेक्शन लेना ही एक बेस्ट ऑप्शन है।

रिलायंस जियो, एयरटेल और बीएसएनएल तीनों ही कंपनियां यूजर्स को प्रीपेड, पोस्पेड और ब्रॉडबैंड कनेक्शन ऑफर करती हैं। इनमे से बीएसएनएल देश की सबसे पुरानी ब्रॉडबैंड कनेक्शन देने वाली कंपनी है। जबकि हीं जियो के पास इस समय ब्रॉडबैंड में सबसे ज्यादा यूजर्स हैं। वहीं एयरटेल यूजर्स को सबसे हाई स्पीड डेटा का दावा करती है। सभी कंपनियों की अपनी अपनी खासियत है लेकिन अब एक ऐसी कंपनी भी मौजूद है जिसने Jio, Airtel और BSNL की टेंशन बढ़ा दी है। 

अगर आप अधिक इंटरनेट इस्तेमाल करते हैं और मोबाइल डेटा से आपका काम नहीं हो पाता तो ऐसे में ब्रॉडबैंड कनेक्शन लेना ही एक बेस्ट ऑप्शन होता है। ब्रॉडबैंड कनेक्शन में हमें डेटा को अनलिमिटेड मिलता ही है साथ में मोबाइल इंटरनेट की तुलना में कई गुना अधिक हाई स्पीड कनेक्टिविटी भी मिलती है। बेहतर कनेक्टिविटी की वजह से हम अपने हैवी से हैवी काम भी ऑनलाइन बेहद आसानी से कर लेते हैं। 

कंपनी के पास प्लान्स की भरमार

एक्साइटेल ने पिछले कुछ महीनों में अपने ब्रॉडबैंड प्लान में कई सारे ऐसे प्लान्स जोड़ें हैं जिसमें ग्राहकों को धांसू ऑफर्स मिलते हैं। एक्साइटेल के पास अपने यूजर्स के लिए 200Mbps, 300Mbps के साथ साथ 500Mbps तक की स्पीड देने वाले प्लान्स मौजूद हैं। अगर आप ब्रॉडबैंड कनेक्शन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो एक्साइटेल के प्लान्स को चेक कर सकते हैं। 

ग्राहकों को मिलेगी धमाकेदार स्पीड

आज हम आपको एक्साइटेल का एक ऐसा ब्रॉडबैंड प्लान बताने जा रहे हैं जिसमें आपको कम कीमत में 400Mbps की तगड़ी इंटरनेट स्पीड मिलती है। इसके अलावा कंपनी आपको कई सारे ओटीटी प्लेटफॉर्म का फ्री सब्सक्रिप्शन भी ऑफर करती है। एक्साइटेल का यह प्लान जियो, एयरटेल, हेथवे, टाटा स्काई के मुकाबले काफी सस्ता भी है। 

Excitel के जिस ब्रॉडबैंड प्लान की हम बात कर रहे हैं वह केबल कटर प्लान है। अगर आप इस प्लान में 12 महीने की पेमेंट एक साथ करते हैं तो आपको यह प्लान सिर्फ 734 रुपये प्रति माह के इफेक्टिव प्राइस पर मिलेगा। इस केबल कटर प्लान के बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें आपको धमारेदार 400Mbps की स्पीड मिलती है। 

36 ओटीटी ऐप्स 150 से ज्यादा लाइव चैनल्स का एक्सेस

एक्साइटेल यूजर्स को इस केबल कटर प्लान के साथ Disney+Hotstar, Sony Liv, ZEE5 समेत करीब 36 से ज्यादा ओटीटी ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन देती है। फ्री ओटीटी ऐप्स के साथ कंपनी यूजर्स को 150 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल्स का फ्री एक्सेस उपलब्ध करा रही है। 

अगर आप 6 महीने की एक साथ पेमेंट करते हैं तो आपको यह ब्रॉडबैंड प्लान 769 रुपये प्रति माह के हिसाब से पड़ेगा। बता दें कि इस कीमत के साथ में टैक्स नहीं जुड़ा है। टैक्स चार्ज आपको एक्स्ट्रा देनी होगी। इसके अलावा अगर आप 3 महीने का प्लान लेते हैं तो आपको यह केबल कटर प्लान करीब 1119 रुपये का पड़ेगा। इसमें भी टैक्स आपको अलग से देना पड़ेगा। 

यह भी पढ़ें- WhatsApp Calling में आए कई सारे धांसू फीचर्स, करोड़ों यूजर्स को मिलेगा नया एक्सपीरियंस