रिलायंस जियो के भारत में 44 करोड़ से भी ज्यादा एक्टिव यूजर्स हैं। कंपनी ने हाल ही में अपने कई प्रीपेड रिचार्ज प्लान की दरें बढ़ा दी हैं। साथ ही, कंपनी कई नए प्लान भी बाजार में उतार रही है। अब Jio ने अपने यूजर्स के लिए 98 दिनों की वैलिडिटी वाला एक नया प्लान लिस्ट किया है। इस प्लान में यूजर्स को 196GB डेटा समेत अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और अनलिमिटेड 5G डेटा का लाभ मिलेगा। आइए, जानते हैं जियो के इस नए प्रीपेड रिचार्ज प्लान के बारे में...
Jio का 98 दिन वाला प्लान
रिलायंस जियो के 98 दिनों की वैलिडिटी वाले इस रिचार्ज प्लान के लिए यूजर्स को 999 रुपये खर्च करने होंगे। इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग का लाभ मिलता है। इसके अलावा इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान में यूजर्स को डेली 2GB डेटा का लाभ दिया जा रहा है। इस तरह से कुल मिलाकर यूजर्स को 196GB डेटा मिलेगा। जियो का यह रिचार्ज प्लान डेली 100 फ्री SMS के साथ आता है।
Jio के नए रिवाइज प्लान की बात करें तो कंपनी अपने हर उस प्लान में अनलिमिटेड फ्री 5G डेटा ऑफर कर रही है, जिसमें डेली 2GB डेटा मिलती है। इस तरह से यूजर्स को इस प्लान में अनलिमिटेड 5G डेटा का भी लाभ मिलेगा। जियो के इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को Jio TV, Jio Cinema और Jio Cloud का भी सब्सक्रिप्शन मिलेगा।
Image Source : FILEJio 98 days prepaid plan
Jio का 72 दिन वाला प्लान
प्राइस रिवाइज करने के बाद Jio ने 749 रुपये वाला नया प्लान भी लॉन्च किया है। यह प्रीपेड रिचार्ज प्लान 72 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में यूजर्स को कुल 164GB डेटा ऑफर किया जा रहा है। इसमें यूजर्स को डेली 2GB डेटा मिलेगा। साथ ही, 20GB एक्स्ट्रा डेटा भी मिलेगा। यही नहीं, प्लान में यूजर्स को डेली 100 फ्री SMS का लाभ दिया जाएगा। इस प्लान के साथ भी अनलिमिटेड फ्री 5G डेटा, Jio TV, Jio Cinema और Jio Cloud सर्विस का लाभ मिलेगा।