A
Hindi News टेक न्यूज़ Jio के 84 दिन वाले इन दो सस्ते प्लान ने करोड़ों यूजर्स को दी राहत, महंगे रिचार्ज की टेंशन हुई खत्म

Jio के 84 दिन वाले इन दो सस्ते प्लान ने करोड़ों यूजर्स को दी राहत, महंगे रिचार्ज की टेंशन हुई खत्म

Jio के पास 84 दिन वाले दो ऐसे सस्ते रिचार्ज प्लान मौजूद हैं, जिनमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा के साथ-साथ कई और बेनिफिट्स मिलते हैं। आइए, जानते हैं इन दोनों प्लान के बारे में...

Jio Recharge Plan, Reliance Jio, Jio Rs 189 Plan- India TV Hindi Image Source : FILE रिलायंस जियो रिचार्ज प्लान

Jio ने हाल ही में अपने कई प्रीपेड रिचार्ज प्लान को रिवाइज किया है। कंपनी के पास 45 करोड़ से भी ज्यादा यूजर्स हैं। जुलाई में प्लान महंगा करने के बाद कंपनी के यूजर्स भारी संख्यां में कम हुए हैं। रिपोर्ट की मानें तो पिछले तीन महीने में जियो के 1 करोड़ से ज्यादा यूजर्स ने अपना नंबर या तो किसी अन्य ऑपरेटर (BSNL) में पोर्ट कराया है या फिर उन्होंने नंबर बंद कर दिया है। कंपनी के पास अपने यूजर्स के लिए 84 दिन वाले दो सस्ते प्लान हैं, जिनमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग समेत कई बनिफिट्स मिल रहे हैं।

799 रुपये वाला प्लान

जियो के इस 84 दिन वाले सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान में यूजर्स को पूरे देश में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ मिलेगा। इसके अलावा यूजर्स को फ्री नेशनल रोमिंग भी मिलता है। इसके अलावा यूजर्स को इस प्लान में डेली 1.5GB हाई स्पीड डेटा मिलता है। साथ ही, डेली 100 फ्री SMS का भी लाभ मिलेगा। जियो अपने हर रिचार्ज प्लान में यूजर्स को कंप्लिमेंटरी ऐप्स जैसे कि जियो सिनेमा, जियो टीवी आदि का एक्सेस देता है।

889 रुपये वाला प्लान

जियो का यह प्लान भी 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान में भी यूजर्स को अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग, फ्री नेशनल रोमिंग आदि का लाभ मिलता है। साथ ही, यूजर्स को इसमें डेली 1.5GB हाई स्पीड डेटा, 100 फ्री SMS का लाभ मिलेगा। इसके अलावा Jio Cinema, Jio TV के साथ-साथ JioSaavn का सब्सक्रिप्शन मिलेगा।

इन दोनों रिचार्ज प्लान के अलावा जियो के पास 859 रुपये वाला भी एक प्रीपेड प्लान है, जिसमें 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान की खास बात यह है कि इसमें यूजर्स को डेली 2GB डेटा का लाभ मिलता है। साथ ही, यूजर्स को इसमें अनलिमिटेड 5G डेटा का भी लाभ मिलेगा। इस रिचार्ज प्लान के अन्य बेनिफिट्स 799 रुपये वाले प्लान की तरह ही हैं।

यह भी पढ़ें - Samsung Galaxy S24 FE की कीमत में पहली बार हुई कटौती, यहां मिल रहा सबसे सस्ता