रिलायसं जियो देश की नंबर एक टेलिकॉम कंपनी है। जियो के पास इंडस्ट्री में सबसे अधिक करीब 49 करोड़ ग्राहक मौजूद हैं। जियो अपने ग्राहकों के लिए कई तरह के रिचार्ज प्लान्स ऑफर करती है। लिस्ट में आपको अधिक डेटा से कम डेटा, शॉर्ट टर्म से लेकर लॉन्ग टर्म और सस्ते-महंगे दोनों ही तरह के प्लान्स मौजूद हैं। अगर आप जियो का सिम इस्तेमाल करते हैं को आपके लिए काम की खबर होने वाली है।
हम आपको रिलायंस जियो के कुछ ऐसे रिचार्ज प्लान्स के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं जिसमें आपको डेली 2.5GB तक इंटरनेट डेटा मिलता है। जियो के जिन प्लान्स के बारे में हम आपको बता रहे हैं उनका सबसे बड़ा फायदा यह रहा कि आपको इसमें एंटरटेनमेंट के लिए कंपनी ओटीटी का फ्री सब्सक्रिप्शन भी ऑफर करती है।
Jio का 3599 रुपये वाला प्लान
रिलायंस जियो का 3599 रुपये वाला रिचार्ज प्लान उन यूजर्स के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद है जिन्हें एक साल की वैलडिटी चाहिए। वैसे जियो के इस प्लान में ग्राहकों को एक साल से ज्यादा की वैलिडिटी दी जाती है। जियो के 3599 रुपये के प्लान में 375 दिन वैलिडिटी मिलती है। इसमें आपको डेली 2.5GB डेटा के साथ-साथ डेली 100 फ्री एसएमएस दिए जाते हैं। प्लान में आपको जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।
Jio का 3999 रुपये का प्लान
रिलायंस जियो की लिस्ट का यह सबसे महंगा रिचार्ज प्लान है। जियो अपने ग्राहकों को 3999 रुपये के प्लान में 365 दिन की वैलिडिटी दे रहा है। अधिक डेटा चाहने वालों के लिए यह रिचार्ज प्लान एक बेस्ट ऑप्शन है। इसमें आपको डेली 2.5GB डेटा दिया जाता है। इसके साथ ही प्लान में डेली 100 फ्री एसएमएस मिलेंगे। जियो अपने करोड़ों यूजर्स को इस रिचार्ज प्लान में FanCode का फ्री सब्सक्रिप्शन दे रहा है। इसक ऑफर में आप अपना फेवरेट स्पोर्ट कंटेंट देख सकते हैं।
Jio का 399 रुपये का प्लान
जियो की लिस्ट में 399 रुपये का सस्ता प्लान भी मौजूद है। इस प्लान में आपको किसी भी नेटवर्क में अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग की सुविधा दी जाती है। इसके अलावा इसमें भी आपको ऊपर बताए गए दोनों प्लान की ही तरह डेली 2.5GB तक हाई स्पीड डेटा मिलता है। कंपनी यूजर्स को प्लान में ग्राहकों को जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जाता है।
यह भी पढ़ें- 16 साल तक के बच्चे नहीं चला पाएंगे सोशल मीडिया, पकड़े गए तो लगेगा भारी जुर्माना