Jio के 200 दिन वाले सस्ते प्लान की फिर मच गई धूम, BSNL से लोगों का हटने लगा मोह
49 करोड़ यूजर्स वाली टेलिकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने अपने ग्राहकों के लिए रिचार्ज प्लान्स की लिस्ट में एक धमाकेदार प्लान जोड़ा है। अगर आप कम दाम में लंबी वैलिडिटी वाला प्लान तलाश रहे हैं तो जियो ने 200 दिन वाला सस्ता प्लान पेश कर दिया है।
रिलायंस जियो भारतीय टेलिकॉम सेक्टर में नंबर एक कंपनी है। जियो के पास इस समय 49 करोड़ यूजर्स मौजूद है। कंपनी अपने करोड़ों ग्राहकों को सस्ते से लेकर महंगे और शॉर्ट टर्म से लेकर लॉन्ग टर्म वाले कई तरह के प्लान्स ऑफर करती है। रिचार्ज प्लान्स महंगे करके के बाद अब जियो ग्राहकों को राहत देते हुए दिख रही है। बढ़ती डिमांड को देखते हुए कंपनी अब अपनी लिस्ट में लंबी वैलिडिटी वाले सस्ते प्लान्स भी शामिल कर रही है। अगर आप बार बार रिचार्ज से छुटकारा पाना चाहते है तों जियो के इन प्लान्स की तरफ जा सकते हैं।
जियो के पास वापस लौट रहे यूजर्स
जियो ने 2024 जुलाई में अपने रिचार्ज प्लान्स की कीमतों में 25% से ज्यादा की बढ़ोतरी की थी। इस वजह से लाखों यूजर्स ने BSNL की तरफ रुख कर लिया था। BSNL की तरफ ग्राहकों के जाने का एक बड़ा लंबी वैलडिटी वाले सस्ते प्लान्स थे। हालांकि अब एक बार फिर से यूजर्स जियो की तरफ रुख करने लगे हैं। इसकी वजह हैं जियो के लंबी वैलिडिटी वाले सस्ते प्लान। जियो अब ऐसे प्लान्स लेकर आ गया है जो कम कीमत में कई महीनों की वैलिडिटी दे रहे हैं।
जियो के रिचार्ज पोर्टफोलियो में कई तरह के प्लान्स मिलते हैं। ग्राहकों की सुविधा के लिए कंपनी ने अपने पोर्टफोलियो को कई कैटेगरी में बांट रखा है। जियो ने हाल ही में लिस्ट में 2025 रुपये का प्लान जोड़ा है। इस प्लान को कंपनी लिमिटेड टाइम ऑफर के साथ पेश किया है। जियो के इस नए रिचार्ज प्लान में ग्राहकों को 200 दिनों की लंबी वैलिडिटी मिलती है। यानी आप करीब दो हजार रुपये खर्च करके करीब सात महीने के लिए रिचार्ज के झंझट से फ्री हो जाते हैं।
200 दिन के लिए टेंशन हुई खत्म
रिलायंस जियो अपने ग्राहकों को इस रिचार्ज प्लान में 200 दिनो के लिए किसी भी नेटवर्क में अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग की सर्विस देता है। आपको 200 दिनों तक कॉलिंग के लिए किसी तरह के रिचार्ज की जरूरत नहीं पड़ेगी। प्लान में आपको हर दिन 100 फ्री एसएमएस भी मिलते हैं। जियो का यह रिचार्ज प्लान True 5G प्लान के साथ आता है इसलिए अगर आपके क्षेत्र में 5G की कनेक्टिविटी है तो आप अनलमिटेड 5G डेटा का फायदा ले सकते हैं।
अगर आप जियो के ऐसे यूजर हैं जिन्हें अधिक डेटा की जरूरत पड़ती है तो प्लान बेस्ट 5G प्लान हो सकता है। इस प्लान में ग्राहकों को जियो की तरफ से कुल 500GB डेटा ऑफर किया जाता है। मतलब आप हर दिन 2.5GB तक हाई स्पीड डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं। इस डेटा लिमिट के साथ आप अपने जरूरी काम आसानी से पूरे कर सकते हैं।
जियो ग्राहकों को देता है एडिशनल बेनिफिट्स
रिलायंस जियो इस लिमिटेड ऑफर रिचार्ज प्लान में भी ग्राहकों को दूसरे रेगुलर प्लान्स की तरह कुछ एडिशनल बेनिफिट्स देता है। प्लान में आपको ओटीटी स्ट्रीमिंग के लिए जियो सिनेमा का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। आप जियो टीवी के फ्री एक्सेस से अपने एंटरटेनमेंट के लुत्फ को दोगुना कर सकते हैं। इसके साथ ही आपको प्लान में जियो क्लाउड का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।