A
Hindi News टेक न्यूज़ 45W फास्ट चार्जिंग, 24GB RAM के साथ लॉन्च हुई itel P55 सीरीज, कीमत 7 हजार रुपये से भी कम

45W फास्ट चार्जिंग, 24GB RAM के साथ लॉन्च हुई itel P55 सीरीज, कीमत 7 हजार रुपये से भी कम

itel P55 सीरीज को भारत में लॉन्च किया गया है। यह स्मार्टफोन सीरीज बजट प्राइस रेंज, 24GB तक RAM, 45W फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स को सपोर्ट करते हैं। इन दोनों फोन को 13 फरवरी से सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।

itel P55, itel P55+- India TV Hindi Image Source : FILE itel P55 Series भारत में लॉन्च हो गई है।

itel ने अपनी नई बजट स्मार्टफोन सीरीज भारत में लॉन्च की है। यह सीरीज 45W फास्ट चार्जिंग, 24GB RAM जैसे जबरदस्त फीचर्स के साथ आती है। itel P55 सीरीज में दो स्मार्टफोन itel P55 और itel P55+ लॉन्च किए गए हैं। इन दोनों स्मार्टफोन के कई फीचर्स एक जैसे हैं, जबकि इनके डिजाइन और कुछ हार्डवेयर फीचर्स में अंतर देखने को मिलेगा। इस स्मार्टफोन सीरीज को 13 फरवरी से ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। आइए, जानते हैं itel की इस नई बजट स्मार्टफोन सीरीज के बारे में...

itel P55 सीरीज की कीमत

इस सीरीज के बेस मॉडल itel P55 को दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 8GB RAM + 128GB और 12GB RAM + 128GB में लॉन्च किया गया है। इस फोन की शुरुआती कीमत 6,999 रुपये है। इसे तीन कलर ऑप्शन- Moonlit Black, Aurora Blue और Brilliant Gold में पेश किया गया है।

itel P55+ को एक ही स्टोरेज वेरिएंट 8GB RAM + 256GB में लॉन्च किया गया है। इस फोन की कीमत 9,499 रुपये है और इसे दो कलर ऑप्शन - Royal Green और Meteor Black में खरीद सकते हैं। इन दोनों स्मार्टफोन की पहली सेल 13 फरवरी दिन के 12 बजे Amazon पर आयोजित की जाएगी।

itel P55 सीरीज के फीचर्स

ये दोनों बजट स्मार्टफोन 6.6 इंच के HD+ डिस्प्ले के साथ आते हैं। इन दोनों फोन का डिस्प्ले 90Hz रिफ्रश रेट को सपोर्ट करता है। साथ ही, इसमें iPhone 15 सीरीज की तरह डायनैमिक आईलैंड डिजाइन मिलता है। ये दोनों ही स्मार्टफोन Unisoc T606 ऑक्टाकोर प्रोसेसर पर काम करते हैं। ये दोनों फोन साइड माउंटेड फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक के साथ आते हैं। ये Android T ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं।

itel P55 में 8GB/12GB RAM मिलता है, जिसे वर्चुअल रैम एक्सपेंशन फीचर के जरिए 24GB तक एक्सपेंड किया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए एक्सपेंड कर सकेंगे। वहीं, itel P55+ में 8GB RAM मिलता है, जिसे 16GB तक एक्सपेंड किया जा सकेगा। वहीं, फोन में 256GB इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए एक्सपेंड किया जा सकता है।

इस स्मार्टफोन सीरीज के दोनों फोन 50MP AI डुअल कैमरा सेटअप के साथ आते हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP का कैमरा मिलेगा। ये दोनों स्मार्टफोन 5,000mAh की बैटरी के साथ आते हैं। itel P55 में 18W फास्ट चार्जिंग, जबकि itel P55+ में 45W फास्ट चार्जिंग फीचर मिलेगा।

यह भी पढ़ें - 50 घंटे की बैटरी बैकअप वाला वायरलेस हेडफोन भारत में लॉन्च, कमाल के हैं फीचर्स