A
Hindi News टेक न्यूज़ iQOO Z9x की गिर गई कीमत, 12 हजार रुपये से कम में मिल रहा 8GB RAM वाला 5G स्मार्टफोन

iQOO Z9x की गिर गई कीमत, 12 हजार रुपये से कम में मिल रहा 8GB RAM वाला 5G स्मार्टफोन

iQOO Z9x 5G Price Cut: आईकू के लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन की कीमत में भारी कटौती की गई है। यह स्मार्टफोन 6,000mAh की बैटरी, 8GB RAM जैसे तगड़े फीचर्स के साथ आता है।

iQOO Z9x 5G Price Cut- India TV Hindi Image Source : FILE iQOO Z9x 5G Price Cut

iQOO Z9x 5G स्मार्टफोन की कीमत लॉन्च से काफी कम हो गई है। वीवो के सब ब्रांड का यह गेमिंग स्मार्टफोन साल की शुरुआत में चीन में लॉन्च हुआ था। इस फोन को पिछले महीने भारत में पेश किया गया था। यह फोन तीन स्टोरेज वेरिएंट्स- 4GB RAM + 128GB, 6GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 128GB में आता है। कंपनी ने इस फोन के तीनों वेरिएंट्स को अब कम कीमत में बेचने का फैसला किया है। इस फोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon से खरीद सकते हैं।

कितनी कम हो गई कीमत?

Amazon पर इस गेमिंग फोन की कीमत में 1,000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। यह ऑफर खास तौर पर ICICI बैंक और HDFC बैंक कार्ड पर मिल रहा है। डिस्काउंट के बाद iQOO Z9x 5G को 11,999 रुपये की शुरुआती कीमत में घर ला सकते हैं। इसके अन्य दो वेरिएंट्स क्रमशः 13,999 रुपये और 14,999 रुपये में मिलेगा। आईकू का यह फोन 12,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था।

iQOO Z9x 5G के फीचर्स

आईकू का यह गेमिंग स्मार्टफोन 6.72 इंच के FHD+ डिस्प्ले के साथ आता है। फोन के डिस्प्ले में 120Hz हाई रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलता है। साथ ही, फोन के डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 1,000 निट्स तक की है। यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर पर काम करता है, जिसके साथ 8GB तक RAM और 128GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। इस फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक एक्सपेंड कर सकते हैं।

iQOO Z9x 5G में 6,000mAh की बड़ी बैटरी मिलती है। इस फोन को चार्जिंग के लिए 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। यह फोन Android 14 पर बेस्ड FuntouchOS पर काम करता है। कंपनी इस फोन के लिए दो OS और तीन सिक्योरिटी अपग्रेड ऑफर कर रही है। यही नहीं, इस फोन के लिए 4 साल की गारंटी बैटरी पर भी दी जा रही है।

इस पोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 50MP का मेन और 2MP का डेप्थ सेंसर मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8MP का कैमरा मिलेगा।