iQOO Z9 5G गेमिंग स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। आईकू का यह गेमिंग स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च हुए iQOO Z7 5G का अपग्रेडेड मॉडल होगा। कंपनी ने इसके कई हार्डवेयर फीचर्स को अपग्रेड किया है। इसके अलावा यह इस सेगमेंट में फ्लैगशिप Sony IMX882 कैमरा के साथ लॉन्च होने वाला पहला स्मार्टफोन है। इसके अलावा इस गेमिंग फोन में 16GB तक RAM और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज जैसे तगड़े फीचर्स मिलते हैं। आईकू का यह फोन पिछले दिनों भारत में लॉन्च हुए Redmi Note 13 Pro, Realme 12 Pro को कड़ी टक्कर दे सकता है।
कितनी है कीमत?
iQOO Z9 5G को दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 8GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 256GB में लॉन्च किया गया है। इसकी रैम को 8GB वर्चुअली एक्सपेंड किया जा सकता है। फोन के बेस वेरिएंट की लॉन्च प्राइस 19,999 रुपये है। वहीं, इसका टॉप वेरिएंट 21,999 रुपये में आता है। फोन की पहली सेल 14 मार्च को दिन के 12 बजे ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर आयोजित की जाएगी। प्राइम यूजर्स इस फोन को 13 मार्च को खरीद सकेंगे।
Image Source : FILEiQOO Z9 5G launched in India
इस स्मार्टफोन पर मिलने वाले ऑफर्स की बात करें तो ICICI और HDFC बैंक के कार्ड पर इस फोन को खरीदने पर 2,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा फोन की खरीद पर 3 महीने तक नो-कॉस्ट EMI ऑफर भी दिया जाएगा।
iQOO Z9 5G के फीचर्स
iQOO के इस गेमिंग स्मार्टफोन में 6.67 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसमें MediaTek Dimensity 7200 चिपसेट के साथ 8GB RAM और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज का सपोर्ट मिलेगा। फोन में सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिजिकल फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। यह स्मार्टफोन Android 14 पर बेस्ड Funtouch OS पर काम करेगा।
Image Source : FILEiQOO Z9 5G launched in India
Vivo के सब ब्रांड का यह गेमिंग स्मार्टफोन दमदार कैमरा के साथ आता है। फोन में 50MP का OIS और EIS सपोर्ट वाला Sony IMX882 कैमरा मिलेगा। इसके अलावा फोन के बैक में 2MP का बोकेह कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP का कैमरा मिलेगा। इस फोन में 5,000mAh की बैटरी के साथ 44W फास्ट चार्जिंग फीचर मिलता है।
यह भी पढ़ें - Vivo V30, V30 Pro 5G की सेल आज, 50MP सेल्फी, 50MP के रियर कैमरे वाले फोन पर ऑफर्स की बारिश