A
Hindi News टेक न्यूज़ iQOO Z9 5G की भारत में सेल आज से शुरू, First Sale में ही कंपनी दे रही तगड़ा डिस्काउंट ऑफर

iQOO Z9 5G की भारत में सेल आज से शुरू, First Sale में ही कंपनी दे रही तगड़ा डिस्काउंट ऑफर

अगर आप अपने लिए एक नया स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो आपको बता दें कि आईक्यू के लेटेस्ट स्मार्टफोन की सेल शुरू हो गई है। iQOO Z9 5G को कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किया है। अब कंपनी ने इसे सेल के लिए उपलब्ध करा दिया है। आप इसे अमेजन से डिस्काउंट ऑफर के साथ खरीद सकते हैं।

iQOO Z9 5G, iQOO Z9 5G Sale, iQOO Z9 5G Offer, iQOO Z9 5G Sale Offer, iQOO Z9 5G Sale, iQOO Z9 5G P- India TV Hindi Image Source : फाइल फोटो आईक्यू के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में ग्राहकों को दमदार फीचर्स मिलते हैं।

स्मार्टफोन मेकर कंपनी आईक्यू ने इस सप्ताह भारतीय बाजार में iQOO Z9 5G  को लॉन्च किया था। अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। आईक्यू ने आज यानी 14 मार्च 2024 से iQOO Z9 5G  की सेल लाइव कर दी है। इसे आप अब ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन से खरीद सकते हैं। कंपनी ने इस स्मार्टफोन में दमदार प्रोसेसर और फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया है। 

आपको बता दें कि आईक्यू ने इस स्मार्टफोन को मिड रेंज सेगमेंट में लॉन्च किया है। इसलिए अगर नया फोन लेने के लिए आपका बजट 20 हजार रुपये के करीब है तो यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन बन सकता है। फोटोग्राफी लवर्स को यह स्मार्टफोन खूब रास आने वाला है क्योंकि इस प्राइस ब्रैकेट में कंपनी ने OIS सपोर्ट कैमरा सेटअप दिया है। 

 iQOO Z9 5G की कीमत

अगर आप iQOO Z9 5G  को लेना चाहते हैं तो बता दें कि इसमें आपको दो कलर ऑप्शन मिलने वाला हैं। स्टोरेज में भी कंपनी ने दो ऑप्शन दिए हैं। अगर आप 8GB और 128GB वाला वेरिएंट लेते हैं तो इसके लिए आपको 19,999 रुपये खर्च करने पड़ेंगे जबकि वहीं अगर आप 256GB स्टोरेज वाला मॉडल लेते हैं तो आपको 21,999 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। 

 iQOO Z9 5G में मिल रहा है बंपर ऑफर

आईक्यू पहली सेल से ही ग्राहकों को तगड़ा बैंक ऑफर भी दे रही है। अगर आप HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से इस फोन को खरीदते हैं तो आपको 2000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल जाएगा। अगर आपका बजट कम है तो आप इसे 1,067 रुपये के प्रति माह EMI पर भी खरीद सकते हैं। आईक्यू iQOO Z9 5G पर एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है। अमेजन से यह फोन 19,850 रुपये तक के एक्सचेंज ऑफर में खरीदा जा सकता है। 

iQOO Z9 5G  के दमदार स्पेसिफिकेशन्स

  1. iQOO Z9 5G में कंपनी ने 6.67 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले दी है। इसका डिस्प्ले पैनल एमोलेड होगा। 
  2. स्मूथ परफॉर्मेंस के लिए इसकी डिस्प्ले में आईक्यू ने 120Hz का रिफ्रेश रेट और 1800 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी है। 
  3. iQOO Z9 5G  में MediaTek Dimensity 7200 और एंड्रॉयड 14 का सपोर्ट दिया गया है। 
  4. स्मार्टफोन 8GB रैम के साथ आता है जबकि इसमें 128GB और 256GB स्टोरेज के दो ऑप्शन मिलते हैं। 
  5. फोटोग्राफी के लिए रियर पैनल में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें प्राइमरी कैमरा 50MP का है जो OIS फीचर के साथ आता है। 
  6. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 
  7. iQOO Z9 5G को पॉवर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 44 W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 

यह भी पढ़ें- OPPO का स्मार्टफोन है तो खुश हो जाइए, अब खुद से रिपेयर कर सकेंगे बिगड़ा फोन, लॉन्च हुई नई सर्विस