A
Hindi News टेक न्यूज़ Samsung, Oneplus को टक्कर देने आज आ रहा है iQOO Neo 9 Pro, 120W की मिलेगी फास्ट चार्जिंग

Samsung, Oneplus को टक्कर देने आज आ रहा है iQOO Neo 9 Pro, 120W की मिलेगी फास्ट चार्जिंग

अगर आप आईक्यू के फैंस हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है। आईक्यू अपने फैंस के लिए मिड रेंज सेगमेंट में iQOO Neo 9 Pro को लॉन्च करने जा रही है। इस स्मार्टफोन में यूजर्स को तगड़े फ्लैगशिप लेवल के फीचर्स मिलने वाले हैं।

iQOO Neo 9 Pro, iQOO 9 Pro launch today, iQOO smartphones, iQOO Neo 9 Pro specs, iQOO Neo 9 Pro pric- India TV Hindi Image Source : फाइल फोटो आईक्यू नियो 9 प्रो में मिलने वाले हैं कई दमदार फीचर्स।

अगर आप भी लंबे समय से आईक्यू के दमदार फोन iQOO Neo 9 Pro का इंतजार कर रहे थे तो अब आपके इंतजार का समय खत्म हो गया है। आज आईक्यू फाइनली iQOO Neo 9 Pro को लॉन्च करने जा रहा है। आईक्यू इस स्मार्टफोन को मिड रेंज सेगमेंट में लॉन्च कर सकता है। अगर आप एक नया फोन लेने जा रहे हैं तो अब आपके पास एक और ऑप्शन होने वाला है।  iQOO Neo 9 Pro का लॉन्च इवेंट दोपहर 12 बजे से शुरू होगा। 

iQOO Neo 9 Pro मार्केट में मौजूद सैमसंग और वनपल्स के मिडरेंज स्मार्टफोन्स को कड़ी टक्कर दे सकता है। अगर आप एक ऐसा स्मार्टफोन तलाश रहे हैं जिसमें आप डेली रूटीन के नॉर्मल वर्क से साथ साथ आप गेमिंग और देर तक वीडियो स्ट्रीमिंग कर सकें तो आपके लिए iQOO Neo 9 Pro एक परफेक्ट स्मार्टफोन बन सकता है। इस फोन को कंपनी Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ लॉन्च करेगी।  

iQOO Neo 9 Pro की संभावित कीमत

लॉन्च से पहले ही इसकी कीमत को लेकर कई सारी लीक्स सामने आ चुकी है।  iQOO Neo 9 Pro  को कंपनी 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ लॉन्च कर सकती है। अगर इसकी कीमत की बात करें तो यह 35 हजार रुपये से 28 हजार रुपये की प्राइस रेंज में पेश किया जा सकता है। हालांकि उम्मीद है कि लॉन्च ऑफर में कंपनी ग्राहकों को तगड़ा बैंक डिस्काउंट भी दे सकती है। 

iQOO Neo 9 Pro के स्पेसिफिकेशन्स

  1. iQOO Neo 9 Pro में ग्राहकों को 6.78 इंच की QHD+ डिस्प्ले मिल सकती है। 
  2. डिस्प्ले पैनल एमोलेड हो सकता है साथ ही इसमें 144Hz का रिफ्रेश रेट मिल सकता है। 
  3. आउट ऑफ द बॉक्स यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 पर रन करेगा। 
  4. स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर मिलेगा जिससे आपको इसमें तगड़ी परफॉर्मेंस मिलने वाली है। 
  5. स्मार्टफोन को पॉवर देने के लिए इसमें 5160mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी जो कि 120W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। 
  6. यह स्मार्टफोन 50MP के डुअल कैमरा सेटअप के साथ आता है। सेल्फी कैमरा 16 मेगापिक्सल का होगा। 

यह भी पढ़ें- Asus का फ्लैगशिप स्मार्टफोन Zenfone 11 Ultra भारत में 14 मार्च को होगा लॉन्च, यहां जानें पूरी डिटेल