A
Hindi News टेक न्यूज़ OnePlus 12R को टक्कर देने वाला धांसू गेमिंग स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, मिलते हैं कमाल के फीचर्स

OnePlus 12R को टक्कर देने वाला धांसू गेमिंग स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, मिलते हैं कमाल के फीचर्स

iQOO Neo 9 Pro 5G launched in India: आईकू ने भारत में अपना एक और धांसू गेमिंग स्मार्टफोन लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ आने वाला सबसे सस्ता फोन है। इस फोन का सीधा मुकाबला OnePlus 12R से होगा। फोन की खरीद पर कंपनी कई तरह के लॉन्च ऑफर भी दे रही है।

iQOO Neo 9 Pro 5G- India TV Hindi Image Source : FILE iQOO Neo 9 Pro 5G गेमिंग स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। यह OnePlus 12R को कड़ी टक्कर देगा।

iQOO Neo 9 Pro 5G launched in India: आईकू ने अपना धांसू गेमिंग स्मार्टफोन Neo 9 Pro 5G भारत में लॉन्च कर दिया है। Vivo के सब ब्रांड का यह गेमिंग स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ आने वाला सबसे सस्ता फोन है। इस फोन का सीधा मुकाबला OnePlus 12R से होगा। इससे पहले कंपनी ने पिछले महीने iQOO 12 5G लॉन्च किया था, जो Q1 गेमिंग चिपसेट के साथ लॉन्च होने वाला पहला फोन था। Neo 9 Pro में भी Q1 गेमिंग चिप दिया गया है। साथ ही, इस फोन के कई फीचर्स iQOO 12 फ्लैगशिप फोन की तरह हैं।

iQOO Neo 9 Pro 5G के फीचर्स

  • iQOO Neo 9 Pro 5G में 6.78 इंच का 1.5K रेजलूशन वाला AMOLED डिस्प्ले मिलता है। फोन के डिस्प्ले में सेंटर अलाइंड पंच-होल डिजाइन दिया गया है और यह 144Hz LTPO हाई रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट करता है। इसके अलावा फोन के डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 3,000 निट्स तक की है।
  • आईकू का यह गेमिंग स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर के साथ आने वाला सबसे सस्ता फोन है। इससे पहले OnePlus 12R इस प्रोसेसर वाला सस्ता फोन था। इस फोन में 12GB LPDDR5X RAM और 256GB UFS 4.0 स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। फोन की रैम को 12GB वर्चुअली एक्सपेंड भी कर सकते हैं। फोन में डेडिकेटेड Q1 गेमिंग चिपसेट मिलता है। इसके अलावा यह बड़े वेपर चेंबर कूलिंग फीचर के साथ आता है।
  • iQOO Neo 9 Pro में 5,100mAh की बैटरी मिलती है। इसके साथ 120W फास्ट चार्जिंग फीचर का सपोर्ट दिया गया है। यह फोन IP54 रेटेड है और FuntouchOS 14 पर काम करता है। कंपनी इस फोन के साथ 3 साल तक OS और 4 साल तक सिक्योरिटी ऑफर कर रही है।
  • इस स्मार्टफोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 50MP का Sony IMX920 नाइट विजन कैमरा दिया गया है। इसके अलावा फोन में 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP कैमरा मिलता है।

iQOO Neo 9 Pro 5G की कीमत और ऑफर

iQOO Neo 9 Pro 5G को तीन स्टोरेज वेरिएंट्स- 8GB RAM + 128GB, 8GB RAM + 256GB और 12GB RAM + 256GB में लॉन्च किया गया है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 35,999 रुपये है। वहीं, इसके अन्य दो वेरिएंट्स क्रमशः 37,999 रुपये और 39,999 रुपये में आते हैं। इसके बेस वेरिएंट की सेल 21 मार्च को आयोजित की जाएगी। वहीं, इसके अन्य दोनों वेरिएंट्स कल यानी 23 फरवरी दिन के 12 बजे से Amazon पर सेल के लिए उपलब्ध होंगे। 

इस स्मार्टफोन को दो कलर वेरिएंट्स- Fiery Red और Conqueror Black में खरीद सकते हैं। इसका फाइरी रेड वेरिएंट वीगन लेदर के साथ आता है। फोन पर मिलने वाले ऑफर की बात करें तो 26 फरवरी तक फोन की खरीद पर 2,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा। इसके अलावा 4,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें - Oppo F25 Pro 5G: इस दिन भारत में लॉन्च होगा 64MP कैमरा वाला तगड़ा स्मार्टफोन, जानें फीचर्स