A
Hindi News टेक न्यूज़ iQOO 13 की लॉन्चिंग की तैयारी में आईक्यू, Snapdragon 8 Gen 4 चिपसेट से लैस होगा फोन

iQOO 13 की लॉन्चिंग की तैयारी में आईक्यू, Snapdragon 8 Gen 4 चिपसेट से लैस होगा फोन

अगर आप एक प्रीमियम और स्टाइलिश स्मार्टफोन लेने की प्लानिंग में हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। स्मार्टफोन मेकर कंपनी आईक्यू जल्द ही बाजार में iQOO 12 के सक्सेसर के तौर पर iQOO 13 को पेश कर सकती है। आईक्यू के अपकमिंग सीरीज में फैंस को दमदार फीचर्स मिलने वाले हैं।

iqoo 13,iqoo 13 features,iqoo 13 specifications,iqoo smartphone,आईक्यू 13, Smartphones Launch- India TV Hindi Image Source : फाइल फोटो आईक्यू जल्द बाजार में एक नया स्मार्टफोन पेश कर सकता है।

अगर आप एक नया स्मार्टफोन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। स्मार्टफोन मेकर कंपनी आईक्यू अपने फैंस के लिए एक नया दमदार फोन लाने जा रही है। आईक्यू का अपकमिंग स्मार्टफोन सीरीज iQOO 13 होगी। इस सीरीज में कंपनी दो स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है जिसमें iQOO 13 और iQOO 13 Pro शामिल हो सकते हैं। 

आईक्यू की अपकमिंग सीरीज को लेकर चीन की माइक्रोब्लागिंग वेबसाइट Webibo पर फेमस टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन की तरफ से खुलासा किया गया है। लीक्स की मानें तो आईक्यू अपकिंग स्मार्टफोन सीरीज को Snapdragon 8 Gen 4 प्रोसेसर के साथ लॉन्च कर सकती है। 

मल्टी टास्किंग में मिलेगी जोरदार परफॉर्मेंस

अगर आप फ्लैगशिप लेवल का एक नया स्मार्टफोन लेना चाहते हैं तो आपके लिए जल्द ही एक नया ऑप्शन बाजार में मौजूद होगा। iQOO 13 एक ऐसा स्मार्टफोन होगा जिसमें आप हैवी टास्ट के साथ आसानी से मल्टी टास्किंग कर सकेंगे। बताया जा रहा है कि आईक्यू की अपकमिंग सीरीज iQOO 13 सीरीज पहले लॉन्च हुई iQOO 12 सीरीज की सक्सेसर होगी। 

iQOO 13 कीमत और प्रोसेसर

फिलहाल कंपनी की तरफ से iQOO 13 की कीमत को लेकर किसी भी तरह के संकेत नहीं दिए गए हैं लेकिन माना जा रहा है कि यह स्मार्टफोन 40 से 50 हजार रुपये के प्राइस ब्रैकेट में लॉन्च हो सकता है। लीक्स की मानें तो iQOO 13 में 2K रेजोल्यूशन का डिस्प्ले दिया जा सकता है। यह फोन इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आएगा। यह स्मार्टफोन क्वालकॉम के लेटेस्ट प्रोसेसर Snapdragon 8 Gen 4 के साथ दस्तक दे सकता है। iQOO 13 में कंपनी IP68 की रेटिंग दे सकती है। 

यह भी पढ़ें- Nothing का CMF ला रहा है अपना पहला स्मार्टफोन, भारत में लॉन्चिंग हुई कंफर्म