ऐपल आईफोन्स प्रीमियम स्मार्टफोन्स की कैटेगरी में आते हैं। आईफोन्स अपनी प्रीमियम बिल्ड क्वालिटी और दमदार सिक्योरिटी फीचर्स के लिए जाने जाते हैं। ऐपल अपने हर एक नए अपडेट के साथ आईफोन्स में कुछ नए फीचर्स भी जोड़ता है। अब कंपनी ने करोड़ों ग्राहकों के लिए iOS 18 को रोलआउट कर दिया है। आईफोन यजूर्स को अब नए ओएस अपडेट के साथ कई सारे नए धमाकेदार फीचर्स भी मिल गए हैं।
ऐपल ने नए ओएस अपडेट के साथ कुछ सेलेक्टेड मॉडल्स में Apple Intelligence फीचर्स को भी दे दिया है। ऐपल आईफोन्स में अभी तक कॉल रिकॉर्डिंग (Call Recording) का फीचर नहीं मिलता था लेकिन, अब ऐपल ने Apple Intelligence के जरिए इस फीचर को भी उपलब्ध करा दिया है। यूजर्स को नए अपडेट के बाद कॉल रिकॉर्डिंग और ट्रांसक्रिप्शन का ऑप्शन भी मिलने लगा है।
एंड्रॉयड यूजर्स हमेशा से ही इस बात पर दम भरते थे कि उनके पास कॉल रिकॉर्डिंग का फीचर है लेकिन अब यह फीचर आईफोन्स यूजर्स के पास भी पहुंच चुका है। ऐपल ने जब से आईफोन को लॉन्च किया था उसमें कॉल रिकार्डिंग का फीचर मौजूद नहीं था। कई सालों के इंतजार के बाद आखिरकार कंपनी ने इस फीचर को उपलब्ध करा दिया है। iOS 18.1 अपडेट के बाद अब यूजर्स को कॉल के दौरान कॉल रिकार्डिंग का ऑप्शन दिखने लगा है।
iPhone में इस तरह से कर सकते हैं कॉल रिकॉर्डिंग
- कॉल रिकॉर्डिंग को इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको कॉल डायल करना होगा या फिर किसी कॉल को रिसीव करना होगा।
- कॉल डायल करने के बाद आपको लेफ्ट साइड में सबसे ऊपर की तरफ कॉल रिकॉर्डिंग का ऑप्शन मिलेगा।
- जैसे ही आप इस वाइट कलर के ऑप्शन पर टैप करेंगे कॉल की रिकॉर्डिंग शुरू हो जाएगी।
- हालांकि आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि जैसे ही आप कॉल रिकॉर्ड करेंगे एक अनाउंसमेंट होगी कि कॉल रिकॉर्ड की जा रही है।
- यह अनाउंसमेंट आपको और दूसरी तरफ बात करने वाले शख्स दोनों को ही सुनाई देगी।
- जैसे ही आप कॉल रिकॉर्डिंग को स्टॉप करेंगे वैसे ही फाइल आपके स्मार्टफोन में सेव हो जाएगी।
ऐसा करना है गैरकानूनी
आपको बता दें कि भारत में फोन कॉल के दौरान सामने वाले के बिना जानकारी के कॉल रिकॉर्ड करना एक गैरकानूनी है। ऐसा करना भारतीय संविधान के आर्टिकल 21 का उल्लंघन है। अगर आप ऐसा करते हैं को आपके खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो सकती है। इसलिए जरूरी है कि अगर आप कॉल रिकॉर्डिंग करें तो सामने वाले व्यक्ति की अनुमति जरूर ले लें।
यह भी पढ़ें- iPhone 14 256GB की कीमत में तगड़ी गिरावट, स्टॉक क्लियर करने के लिए दिया जा रहा है बंपर डिस्काउंट