कई iPhone, iPad, Mac यूजर्स को Apple ID लॉक होने की दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। इन यूजर्स ने इस दिक्कत को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर की हैं। यूजर्स ने अपनी शिकायत में बताया कि उनके एप्पल आईडी अपने आप डिवाइस से लॉग आउट हो गए हैं। लॉग आउट होने के बाद यूजर्स को अपना पासवर्ड रिसेट करना पड़ रहा है। इसके बाद ही यूजर्स अपने iPhone, iPad या Mac में लॉग-इन कर पा रहे है। ऐसा लग रहा है कि एप्पल आईडी में आई एक बग की वजह से यूजर्स को यह परेशानी हो रही है।
Apple ID हो रहे लॉक
9to5Mac की रिपोर्ट की मानें तो इस बग की वजह से यूजर्स के iPhone, iPad और Mac अकाउंट से Apple ID लॉग आउट हो गया। आईडी लॉग आउट होने के बाद यूजर्स से अपने एप्पल आईडी का पासवर्ड रिसेट करने के लिए कहा जाता है। कई यूजर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बताया कि यह एक बग की वजह से हो सकता है। यूजर्स अपने एप्पल आईडी का पासवर्ड रिसेट करने के बाद iPhone, iPad या Mac में लॉग-इन कर पा रहे हैं। ऐसा स्टोलन डिवाइस प्रोटेक्शन इनेबल करने वाले यूजर्स के साथ हो रहा है।
एक यूजर ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि एप्पल आईडी लॉक होने के बाद यूजर्स को एक मैसेज मिल रहा है, जिसमें यह बताया जा रहा है कि सुरक्षा कारणों से उनका अकाउंट लॉक हो गया है। इसके बाद यूजर्स को दो ऑप्शन- अनलॉक अकाउंट और कैंसिल का ऑप्शन मिल रहा है। यूजर्स ने अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Threads, X (Twitter) और Mastodon पर इस दिक्कत के बारे में रिपोर्ट कर चुके हैं।
हालांकि, एप्पल की तरफ से आईडी लॉक होने वाले बग के बारे में कोई भी आधिकारिक जानकारी शेयर नहीं की गई है। यूजर्स के मुताबिक, एप्पल आईडी लॉक होने के बाद रिसेट करने के बाद उनकी एप्पल की कोई सर्विस प्रभावित नहीं हुई है। इसका मतलब है कि यह एक बग हो सकता है।