A
Hindi News टेक न्यूज़ 2025 में Apple मचाएगा 'गर्दा', iPhone 17 में करने वाला है बड़ा अपग्रेड, आईफोन लवर्स की हुई मौज

2025 में Apple मचाएगा 'गर्दा', iPhone 17 में करने वाला है बड़ा अपग्रेड, आईफोन लवर्स की हुई मौज

iPhone 17 सीरीज को अगले साल यानी 2025 में लॉन्च किया जाएगा। एप्पल की यह अपकमिंग आईफोन सीरीज कई बड़े अपग्रेड के साथ आएगी। एप्पल इसमें कई यूनीक फीचर देने वाला है। इस सीरीज के बारे में एक नई लीक रिपोर्ट सामने आई है।

iPhone 17- India TV Hindi Image Source : FILE आईफोन 17 (प्रतीकात्मक तस्वीर)

2025 में Apple iPhone 17 सीरीज लॉन्च होने वाली है। एप्पल की यह नई आईफोन सीरीज कई मायनों में बड़े अपग्रेड के साथ आएगी। इस सीरीज के बारे में कई लीक रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं, जिनमें फोन के फीचर्स के बारे में जानकारियां शामिल हैं। एप्पल की इस सीरीज में एक बड़ा अपग्रेड देखने को मिलेगा, जिसका एप्पल फैंस काफी लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। एप्पल की इस सीरीज के सभी मॉडल के डिस्प्ले में बड़ा अपग्रेड हो सकता है। साथ ही, AI फीचर वाले इस सीरीज के कैमरा फीचर में भी बदलाव की संभावना है।

मिलेगा Pro Motion डिस्प्ले

सितंबर में लॉन्च हुई iPhone 16 सीरीज के प्रो मॉडल में 120Hz रिफ्रेश रेट वाले OLED डिस्प्ले दिए गए हैं। वहीं, इसके दोनों स्टैंडर्ड मॉडल- iPhone 16 और iPhone 16 Plus में 60Hz वाला LCD डिस्प्ले मिलता है। 2025 में लॉन्च होने वाली नई आईफोन सीरीज के सभी मॉडल 120Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले के साथ आएंगे। चीनी टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन (DCS) ने सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म Weibo पर यह जानकारी शेयर की है। एप्पल अपनी इस डिस्प्ले टेक्नोलॉजी को Pro Motion का नाम दिया है। एप्पल यह डिस्प्ले Samsung और LG से खरीदने वाला है।

इसके अलावा iPhone 17 सीरीज के सभी मॉडल 120Hz हाई रिफ्रेश रेट फीचर को सपोर्ट करेंगे। इससे पहले डिस्प्ले सप्लाई चेन कंसल्टेंट रॉस यंग ने भी एप्पल की अपकमिंग iPhone 17 सीरीज के डिस्प्ले को लेकर यह कंफर्म किया था कि ये हाई रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेंगे। कंपनी के सभी मॉडल 120Hz वेरिएबल रिफ्रेश रेट वाले LTPO पैनल के साथ आएंगे। iPhone 17 सीरीज के अलावा iPhone SE 4 में भी यह प्रो ग्रेड डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। यह अफोर्डेबल आईफोन साल की पहली छमाही में लॉन्च किया जा सकता है।

iPhone 17 के फीचर्स

एप्पल की नई iPhone 17 सीरीज में LTPO डिस्प्ले के साथ-साथ A19 Bionic चिपसेट सीरीज का इस्तेमाल किया जा सकता है। फोन के बैक में 48MP प्रो ग्रेड कैमरा मिलेगा। साथ ही, यह आईफोन सीरीज 12GB LPDDR5X RAM के साथ आ सकती है। इस सीरीज में कंपनी पहली बार सबसे पतला आईफोन iPhone 17 Air या iPhone 17 Slim पेश कर सकती है। फोन के डिजाइन में भी लंबे अर्से के बाद बदलाव देखने को मिल सकता है।

यह भी पढ़ें - 2024 के सबसे 'बेकार' स्मार्टफोन, खरीदकर लोग पीट रहे हैं माथा