A
Hindi News टेक न्यूज़ iPhone 17 Air पूरी तरह से हो सकता है पोर्टलेस, लीक्स में हुआ बड़ा खुलासा

iPhone 17 Air पूरी तरह से हो सकता है पोर्टलेस, लीक्स में हुआ बड़ा खुलासा

Apple इस साल के अंत से पहले iPhone 17 सीरीज को लॉन्च कर सकता है। लीक्स के मुताबिक इस बार कंपनी सीरीज में प्लस मॉडल की जगह iPhone 17 Air को लॉन्च करेगा। अब इस स्मार्टफोन को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है। लीक्स के मुताबिक यह फोन पूरी तरह से पोर्टलेस होगा।

iphone 17 air, slimmest iphone, apple, portless iphone, आईफोन 17 एयर,एप्पल, iphone 17 air - India TV Hindi Image Source : फाइल फोटो Apple आईफोन 17 सीरीज में लॉन्च करेगा एक नया एयर मॉडल।

iPhone 17 Air को लेकर पिछले काफी समय से लीक्स सामने आ रही हैं। हालांकि इसको लेकर अभी कंपनी तरफ से किसी भी तरह की ऑफिशियल जानकारी शेयर नहीं की गई है। हालांकि ऐसी उम्मीद है कि कंपनी इस साल लॉन्च होने वाली iPhone 17 सीरीज के साथ इसे मार्केट में पेश कर सकती है। Apple के इस फोन को लेकर कई सारी लीक्स सामने आ चुकी हैं जिसमें इसके अलग-अलग फीचर्स का जिक्र किया जा चुका है। अब iPhone 17 Air को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है।

लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक iPhone 17 Air एक ऐसा आईफोन हो सकता है जो कि पूरी तरह से पोर्टलेस हो सकता है। मतलब आईफोन 17 एयर में किसी भी तरह के पोर्ट नहीं होंगे। बताया जा रहा है कि कंपनी की तरफ से ऐसा डिसीजन इसलिए लिया गया क्योंकि यूएसबी टाइप सी पोर्ट हटाने से यूरोपीय यूनियन के साथ विवाद की स्थिति बन सकती है। 

USB Type C पोर्ट हटाना होगा कानूनी

बता दें कि ऐसा पता चला कि है कि अगर पोर्टलेस फोन तैयार करने के लिए टेक जायंट यूएसबी टाइप पोर्ट को हटाता है यह पूरी तरह से कानूनी होगा। याद दिला दें कि यूरोपीय यूनियन के नियम के कारण ही Apple को अपने फोन से लाइटनिंग पोर्ट हटाकर यूएसबी टाइप सी पोर्ट देना पड़ा था। अब ऐपल के सभी आईफोन्स USB टाइप सी चार्जिंग पोर्ट के साथ ही आते हैं।

जब इलेक्ट्रिकल वेस्ट  को कम करने के लिए कानून का पहली बार प्रस्ताव दिया गया था तो उस समय सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला चार्जिंग पोर्ट माइक्रोयूएसबी था। इसलिए यह स्टैंडर्ड पोर्ट बनता लेकिन जब कानून लागू होना था तब तक अधिकांश जगहों पर यूएसबी टाइपसी चार्जिंग पोर्ट इस्तेमाल किया जाने लगा था। इसीलिए इस पोर्ट को कानून में शामिल किया गया। कानून के मुताबिक आईफोन को भी USB Type C चार्जिंग पोर्ट पर स्विच करना अनिवार्य हो गया था।

रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

पिछले काफी समय से ऐसी लीक्स सामने आ रही थीं कि Apple कभी भी अपने आईफोन मॉडल से वायर्ड चार्जिंग के सपोर्ट को हटा सकता है। अब ब्लूबर्ग के मार्क गुरमन की रिपोर्ट में बताया गया कि कंपनी अपने अपकमिंग iPhone 17 Air के साथ ऐसा कर सकती है। अगर लीक्स सही साबित होती है तो यह पहला ऐसा आईफोन बन जाएगा जो कि पूरी तरह से पोर्टलेस होगा।

यह भी पढ़ें- 120 करोड़ मोबाइल यूजर्स की मौज, 180 दिनों के लिए रिचार्ज की टेंशन हुई खत्म