A
Hindi News टेक न्यूज़ iPhone 16e के प्री-ऑर्डर आज से शुरू, डिस्काउंट के साथ सस्ते में खरीदने का है शानदार मौका

iPhone 16e के प्री-ऑर्डर आज से शुरू, डिस्काउंट के साथ सस्ते में खरीदने का है शानदार मौका

Apple ने 19 फरवरी को अपना सबसे सस्ता आईफोन iPhone 16e को लॉन्च किया था। फैंस लंबे समय से इस आईफोन का इंतजार कर रहे थे। अगर आप भी इस लिस्ट में शामिल हैं तो बता दें कि आज से इसके प्री ऑर्डर शुरू हो चुके हैं। आप iPhone 16e को डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं।

Phone 16e, Phone 16e Pre Order, Phone 16e Pre Booking, Phone 16e Offers, Phone 16e Sale- India TV Hindi Image Source : फाइल फोटो iPhone 16e की शुरू हुई प्री बुकिंग।

iPhone 16e Pre-Booking: टेक जायंट Apple ने लंबे इंतजार के बाद अपना सबसे सस्ता आईफोन लॉन्च कर दिया। कंपनी ने 19 फरवरी को iPhone 16e को पेश किया था। अगर आप इस लेटेस्ट आईफोन को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। आज से iPhone 16e की प्री बुकिंग शुरू हो गई है। इसके सेल 28 फरवरी से शुरू होगी। 

Apple लेटेस्ट iPhone 16e को सस्ते में खरीदने का शानदार मौका दे रहा है। अगर आप प्री ऑर्डर करते हैं तो आप अचअछी खासी बचत कर पाएंगे। ऐपल ग्राहकों को iPhone 16e को ईएमआई पर भी खरीदने का ऑप्शन दे रहा है। इसे आप सिर्फ 2 से 3 हजार रुपये की ईएमआई पर खरीद सकते हैं। EMI 24 महीने के लिए रहेगी। 24 महीने की ईएमआई पर आपको कंपनी 4000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी ऑफर कर रही है।

iPhone 16e की खरीदारी पर कंपनी ग्राहकों को शानदार ऑफर्स दे रही है। आपको इस पर तीन महीने के लिए Apple music, Apple TV+, Apple आर्केड, Apple Fitness+ और Apple News+ का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा। आप लेटेस्ट आईफोन को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के साथ साथ थर्ड पार्टी रिटेलर्स से खरीद पाएंगे।

iPhone 16e कलर ऑप्शन

आपको बता दें कि Apple iPhone 16e को कंपनी ने दो शानदार मैट फिनिश कलर ऑप्शन ब्लैक और व्हाइट के साथ लॉन्च किया है। इस फोन के लिए कंपनी ने पांच कलर ऑप्शन विंटर ब्लू, फ्यूशिया, लेक ग्रीन, ब्लैक और व्हाइट के साथ सिलिकॉन केस भी पेश किए हैं। इनकी कीमत भारतीय बाजार में करीब 3300 रुपये होगी।

iPhone 16e के वेरिएंट और प्राइस

iPhone 16e को तीन स्टोरेज वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया है जिसमें 8GB तक की रैम और 128GB स्टोरेज, 256GB स्टोरेज और 512GB स्टोरेज तक के ऑप्शन मौजूद हैं।  128GB वाले वेरिएंट की कीमत 59,990 रुपये, 256GB वाले मॉडल की कीमत 69,900 रुपये और 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 89,900 रुपये है। 

iPhone 16e के स्पेसिफिकेशन्स

  1. iPhone 16e एल्यूमिनियम फ्रेम दिया गया है। इसके साथ ही इसमें IP68 की रेटिंग मिलती है।
  2. इसमें कंपनी ने 6.1 इंच की सुपर रेटिना डिस्प्ले दी गई है जिसमें 1200 निट्स तक की ब्राइटनेस मिलती है।
  3. आउट ऑफ द बॉक्स यह स्मार्टफोन Apple A18 बायोनिक चिपसेट के साथ आता है। iPhone 16e में 8GB तक की रैम और 512GB तक की स्टोरेज मिलती है। 
  4. फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल का दमदार सिंगल कैमरा सेटअप दिया गया है। 
  5. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है।

यह भी पढ़ें- BSNL ने 395 दिन वाले प्लान में की ऑफर्स की बारिश, X पर पोस्ट करके दी बड़ी जानकारी