A
Hindi News टेक न्यूज़ iPhone 16 Pro में मिलेंगे हैरान कर देने वाले फीचर्स, 2TB स्टोरेज, जबरदस्त कैमरा समेत बहुत कुछ

iPhone 16 Pro में मिलेंगे हैरान कर देने वाले फीचर्स, 2TB स्टोरेज, जबरदस्त कैमरा समेत बहुत कुछ

iPhone 16 Pro सीरीज में जबरदस्त अपग्रेड देखने को मिल सकता है। एप्पल नई आईफोन सीरीज के कैमरे, डिस्प्ले, प्रोसेसर और बैटरी में यह अपग्रेड करने वाली है। साथ ही, यह सीरीज 2TB इंटरनल स्टोरेज के साथ आ सकती है।

iPhone 16 Series- India TV Hindi Image Source : FILE iPhone 16 सीरीज के बारे में जानकारी सामने आई है। यह स्मार्टफोन सीरीज जबरदस्त फीचर्स के साथ आएगी।

iPhone 16 Pro सीरीज में जबरदस्त अपग्रेड्स देखने को मिलेंगे। एप्पल की अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज के कैमरा, बैटरी और स्टोरेज के बारे में डिटेल्स सामने आई है। एप्पल इस नई सीरीज को साल की दूसरी छमाही में पेश करेगा। इस स्मार्टफोन सीरीज में चार मॉडल- iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max लॉन्च होंगे। कंपनी अपकमिंग आईफोन सीरीज के डिस्प्ले को भी अपग्रेड करने वाली है।

डिस्प्ले और स्टोरेज में बड़ा अपग्रेड

iPhone 16 सीरीज के प्रो मॉडल में 6.3 इंच और प्रो मैक्स मॉडल में 6.9 इंच का डिस्प्ले मिल सकता है। इसके अलावा प्रो मॉडल में माइक्रो लेंस ऐरे (MLA) OLED पैनल मिल सकते हैं, जो बेहतर ब्राइटनेस के साथ आएंगे। इसके अलावा इसका व्यूइंग एंगल मौजूदा OLED पैनल के मुकाबले बेहतर होगा। वहीं, स्टोरेज की बात करें तो आईफोन 16 प्रो सीरीज में 8GB RAM के साथ 2TB तक स्टोरेज सपोर्ट मिल सकता है। यह पिछले साल आई iPhone 15 Pro सीरीज के 1TB स्टोरेज के मुकाबले बहुत बड़ा अपग्रेड है।

चिपसेट और कैमरा में बड़ा अपग्रेड

नई आईफोन 16 सीरीज के दोनों प्रो मॉडल A18 Pro Bionic चिपसेट के साथ आएंगे। वहीं, इसके दोनों स्टैंडर्ड मॉडल iPhone 16 और iPhone 16 Plus में A17 Bionic चिपसेट मिल सकता है। अपकमिंग iPhone 16 Series में भी AI फीचर वाले कैमरे मिल सकते हैं। इनमें Apple MGIE AI लैंग्वेज मॉडल का इस्तेमाल किया जाएगा, जिसे एप्पल ने हाल ही में लॉन्च किया है। आईफोन 16 प्रो में नया 48MP अल्ट्रा वाइड कैमरा सेंसर मिलेगा, जिसके साथ 5x टेट्राप्रिज्म लेंस भी मिलेगा। 

मिलेगी बड़ी बैटरी

iPhone 16 Pro Max में 4,676 mAh की बैटरी मिल सकती है, जो पिछले मॉडल के मुकाबले ज्यादा है। वहीं, iPhone 16 Pro में 3,355 mAh की बैटरी मिल सकती है। एप्पल ने पिछले साल लॉन्च हुई iPhone 15 सीरीज में अब तक का सबसे बड़ा बदलाव USB Type-C पोर्ट और टाइटेनियम फ्रेम के तौर पर किया था। नई सीरीज के डिजाइन में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा।

यह भी पढ़ें - Redmi A3 हुआ भारत में लॉन्च, 7000 रुपये से कम में मिलेंगे कई तगड़े फीचर्स