iPhone 16 लॉन्च की तारीख का हुआ ऐलान, Apple 4 नए मॉडल पेश करेगी, जानें क्या होगा खास?
Apple iPhone 16 इवेंट को 9 सितंबर को रात 10.30 बजे (IST) कंपनी की वेबसाइट, टीवी ऐप और यूट्यूब चैनल पर लाइवस्ट्रीम होगी।
दुनिया की दिग्गज टेक कंपनी Apple ने आधिकारिक तौर पर iPhone 16 सीरीज की लॉन्च का ऐलान कर दिया है। कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, Apple का यह खास इवेंट 9 सितंबर को आयोजित किया जाएगा और उम्मीद है कि कंपनी iPhone 16 सीरीज़ के चार नए मॉडल - iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max लॉन्च करेगी। इस इवेंट में फोकस नए iPhone 16 सीरीज़ में Apple इंटेलिजेंस फीचर्स पर भी होगा, जो बाद में एक सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ आने की उम्मीद है। मिली जानकारी के मुताबिक, Apple iPhone 16 सीरीज के कैमरा ऐप से तुरंत तस्वीरें शूट करने या वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए एक नया कैप्चर बटन शामिल करने की संभावना है जो एक फिजिकल कैपेसिटिव बटन होगा और इसमें एक्शन के लिए फ़ोर्स-सेंसिटिव हाफ-प्रेस फ़ीचर का सपोर्ट होगा।
iPhone 16 में क्या होगा खास?
- मिली जानकारी के अनुसार, iPhone 16 में महत्वपूर्ण हार्डवेयर अपडेट देखने को मिलेगा। iPhone के चिपसेट को अपग्रेड किया जा सकता है जो Apple इंटेलिजेंस का समर्थन करें। वर्तमान में, केवल iPhone 15 Pro और 15 Pro Max में ही आवश्यक प्रोसेसिंग पावर है।
- iPhone 16 में स्क्रीन साइज को थोड़ा बड़ा हो सकता है। iPhone 16 में कैमरा ऐरे के डिजाइन में बदलवा दिख सकता है। वर्तमान स्क्वायर लेआउट के बजाय वर्टिकल ओरिएंटेशन का विकल्प आ सकता है।
- कैमरा अपग्रेड की भी उम्मीद है, जिसमें ज़ूम जेस्चर कंट्रोल की सुविधा वाला कैप्चर बटन भी शामिल हो सकता है। यह स्पष्ट नहीं है कि यह सुविधा पूरी लाइनअप पर उपलब्ध होगी या केवल प्रो मॉडल पर।
- iOS 18 के साथ यूजर्स को कई बड़े फीचर नए आईफोन में मिल सकते हैं। इसमें यूजर्स प्राइवेसी, स्लो चार्जिंग, पासवर्ड भूलने जैसी प्रॉब्लेम को खत्म करने के लिए नए अपडेट्स शामिल होंगे।
-
आईफोन 16 प्रो में 3,577 mAh की दमदार बैटरी मिलने की उम्मीद है। वहीं iPhone 16 Pro Max में 4,441 mAh की बैटरी मिल सकती है।
-
इसके अलावा आईफोन 16 में 6.1 इंच OLED डिस्प्ले देखने को मिल सकता है। iPhone 16 और iPhone 16 प्लस में A18 बायोनिक चिप प्रोसेसर और आईफोन 16 प्रो और प्रो मैक्स में A18 Pro चिप प्रोसेसर दिए जाने की संभावना है।
कहां देख पाएंगे यह इवेंट
Apple iPhone 16 इवेंट को 9 सितंबर को रात 10.30 बजे (IST) कंपनी की वेबसाइट, टीवी ऐप और यूट्यूब चैनल पर लाइवस्ट्रीम होगी।