A
Hindi News टेक न्यूज़ आईफोन 15 ने बिक्री में आईफोन 14 के मुकाबले मचा दी धूम, मेड-इन-इंडिया हैंडसेट को जोरदार सपोर्ट

आईफोन 15 ने बिक्री में आईफोन 14 के मुकाबले मचा दी धूम, मेड-इन-इंडिया हैंडसेट को जोरदार सपोर्ट

आईफोन-15 प्रो मैक्स 1 टीबी वेरिएंट (iPhone 15 Pro Max) मॉडल को भारत में 1.99 लाख रुपये में बेचा जा रहा है।

आईफोन 15- India TV Hindi Image Source : APPLE आईफोन 15

एप्पल की तरफ से हाल में लॉन्च किए गए आईफोन 15 (iPhone 15) की बिक्री को जबरदस्त सपोर्ट मिला है। आईफोन 14 (iPhone 14)के पहले दिन की बिक्री के मुकाबले आईफोन 15 की बिक्री में 100 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। आपको बता दें, एप्पल ने पहली बार मेड-इन-इंडिया आईफोन (Made in India iPhone) उसी दिन उपलब्ध करा दिया, जिस दिन उसने देश और दुनिया के दूसरे हिस्सों में यह फोन बेचना शुरू किया। भारतीय समय के मुताबिक शुक्रवार शाम 6 बजे तक आईफोन-15 सीरीज के फोन की बिक्री पहले दिन आईफोन-14 के मुकाबले में 100 प्रतिशत बढ़ोतर दर्ज कर चुकी है।  

हर जगह हैं लंबी लाइनें 

खबर के मुताबिक, आईफोन 15 सीरीज (iPhone 15 Series)के हैंडसेट को खरीदने के लिए हर जगह लंबी लाइनें हैं। ऑफिस टाइम के बाद लोगों की संख्या और बढ़ गई है। आईएएनएस की खबर के मुताबिक, एप्पल से ईमेल के जरिये इस बारे में पूछा गया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला है। कंपनी ने मेड-इन-इंडिया आईफोन-15 और आईफोन-15 प्लस की बिक्री शुरू कर दी है। 

क्या है कीमत 

आईफोन 15 सीरीज के हैंडसेट गुलाबी, पीला, हरा, नीला और काले रंग में उपलब्ध हैं। इनके 128 जीबी (गीगा बाइट), 256 जीबी और 512 जीबी वाले वेरिएंट की कीमत क्रमश: 79,900 रुपये और 89,900 रुपये से शुरू है। आईफोन 15 प्रो (iPhone 15 Pro) की कीमत 1,34,900 रुपये से शुरू है और यह 128 जीबी, 256 जीबी, 512 जीबी और एक टीबी मेमोरी स्टोरेज क्षमता में पेश किए गए हैं। आईफोन 15 प्रो मैक्स की कीमत 1,59,900 रुपये से शुरू है और ये 256 जीबी, 512 जीबी और एक टीबी (टेरा बाइट) मेमोरी स्टोरेज में उपलब्ध हैं। 

₹1.99 लाख में उपलब्ध है ये वेरिएंट

एक टीबी मेमोरी स्टोरेज क्षमता वाले आईफोन-15 प्रो मैक्स (iPhone 15 Pro Max) मॉडल को भारत में 1.99 लाख रुपये में बेचा जा रहा है। ‘आईफोन-15’ सीरीज की बिक्री के साथ कई पहल की गईं। देश में ऐसा पहली बार हो रहा है कि लोग भारत में दिल्ली और मुंबई स्थित एप्पल के स्टोर से भी आईफोन खरीद पा रहे हैं। कंपनी ने इसी साल भारत में अपना स्टोर ओपन किया है। इस ओपनिंग में एप्पल के सीईओ टिम कुक खुद मौजूद रहे थे।