A
Hindi News टेक न्यूज़ iPhone 15 पर सबसे तगड़ा ऑफर, हजारों रुपये बचाने का शानदार मौका

iPhone 15 पर सबसे तगड़ा ऑफर, हजारों रुपये बचाने का शानदार मौका

iPhone 15 पर जबरदस्त ऑफर मिल रहा है। एप्पल के पिछले साल लॉन्च हुए iPhone 15 की खरीद पर 57 हजार रुपये तक बचाया जा सकता है। ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर इस फोन पर यह तगड़ा ऑफर मिलेगा।

iPhone 15, Apple iPhone 15, iphone 15 offers- India TV Hindi Image Source : FILE iPhone 15 पर जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है।

iPhone 15 खरीदने वालों के लिए गुड न्यूज है। एप्पल के इस लेटेस्ट iPhone की खरीद पर हजारों रुपये बचाए जा सकते हैं। एप्पल ने पिछले साल सितंबर में iPhone 15 सीरीज लॉन्च की थी। इस सीरीज में iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max आते हैं। इस सीरीज के स्टैंडर्ड मॉडल को 71,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया था। इस फोन को महज 11,999 रुपये में घर ला सकते हैं। आइए, जानते हैं iPhone 15 पर मिलने वाले इस तगड़े ऑफर के बारे में...

iPhone 15 पर ऑफर

एप्पल का यह फोन 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज वेरिएंट में आता है। इस फोन को ब्लैक, ब्लू, ग्रीन, पिंक और यैलो कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। फोन की शुरुआती कीमत 71,999 रुपये है। SBI कार्ड से इस फोन को खरीदने पर 4,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जा रहा है।

इस फोन की खरीद पर 50,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर मिलेगा। एक्सचेंज ऑफर का लाभ आपको चुनिंदा डिवाइस पर मिलेगा। साथ ही, यह आपके पुराने डिवाइस की कंडीशन पर निर्भर करेगा। वहीं, Flipkart पर iPhone 15 की खरीद पर 3,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस मिलेगा। इस तरह से कुल 57,000 रुपये तक बचाया जा सकता है।

Image Source : FILEiPhone 15 पर जबरदस्त ऑफर मिल रहा है।

iPhone 15 के फीचर्स

एप्पल के iPhone 15 में 6.1 इंच का सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले दिया गया है। फोन के डिस्प्ले में डायनैमिक आइलैंड फीचर दिया गया है। एप्पल का यह iPhone लेटेस्ट A16 बायोनिक चिपसेट पर काम करता है। iPhone 15 में USB Type C चार्जिंग फीचर मिलता है। साथ ही, यह डुअल सिम कार्ड को सपोर्ट करता है, जिसमें एक नैनो सिम और एक  eSIM शामिल है।

iPhone 15 के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है। फोन में 48MP का मेन और  12MP का सेकेंडरी कैमरा मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 12MP का कैमरा दिया गया है। यह iPhone लेटेस्ट iOS 17 पर काम करता है।