A
Hindi News टेक न्यूज़ iPhone 15 256GB की धड़ाम हुई कीमत, Sale में 45000 रुपये मिल रहा सस्ता

iPhone 15 256GB की धड़ाम हुई कीमत, Sale में 45000 रुपये मिल रहा सस्ता

iPhone 15 के 256GB वाले वेरिएंट पर एक बार फिर से धमाकेदार डिस्काउंट ऑफर आ गया है। एप्पल के इस धांसू स्मार्टफोन को उसकी लॉन्च प्राइस से करीब आधे धाम में खरीदने का आपके पास शानदार मौका है। बैंक ऑफर्स के साथ आप इसे सबसे कम कीमत में खरीद पाएंगे।

iPhone 15 256GB, iPhone 15 256GB price cut, iPhone 15 256GB sale, iPhone 15 256GB offer- India TV Hindi Image Source : फाइल फोटो आईफोन 15 की सेल ऑफर में गिर गई कीमत।

अगर आप अभी तक अधिक दाम होने की वजह से iPhone 15 सीरीज नहीं खरीद पा रहे थे तो अब आपके पास सस्ते में खरीदने का शानदार मौका है। दरअसल इस समय ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और अमेजन दोनों ही जगहों पर स्मार्टफोन्स पर हैवी डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। अमेजन ने अपनी Republic Day Sale के मौके पर iPhone 15 पर भारी कटौती कर दी है। अब iPhone 15 अपनी लॉन्च प्राइस से काफी नीचे आ चुका है। 

आईफोन खरीदने के लिए अगर आप डिस्काउंट ऑफर का इंतजार कर रहे थे तो अमेजन धांसू ऑफर लेकर आया है। अमेजन पर Apple iPhone 15 का 256GB वेरिएंट इस समय 40 हजार रुपये से ज्यादा की बचत के साथ खरीद सकते हैं। आइए आपको आईफोन पर मिलने वाली डील के बारे में डिटेल से बताते हैं। 

iphone 15 की सेल में गिरी कीमत

अमेजन के प्लेटफॉर्म में iPhone 15 256GB वेरिएंट इस समय 89,600 रुपये पर लिस्टेड है। यह इसके पिंक कलर वेरिएंट की कीमत है। इस पर अभी अमेजन ग्राहकों को 24% का डिस्काउंट ऑफर कर रहा है। इस ऑफर के बाद इसकी कीमत सिर्फ 68,499 रुपये रह जाती है। मतलब रिपब्लिक डे सेल के मौके पर आप सीधे सीधे 21 हजार रुपये से ज्यादा की बचत कर पाएंगे। 

अमेजन iPhone 15 256GB वेरिएंट पर ग्राहकों को SBI बैंक कार्ड पर 1000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर क रहा है। अगर आप अमेजन पे बैलेंस से पेमेंट करके हैं तो आपको 2,054 रुपये का कैशबैक ऑफर भी मिल जाएगा। इसके अलावा कंपनी ग्राहकों को तगड़ा एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है। आप अपने पुराने स्मार्टफोन को 22,800 रुपये तक में एक्सचेंज करके भारी भरकम बचत कर सकते हैं। 

अगर आप अमेजन पर मिलने वाले सभी ऑफर्स की पूरी वैल्यू हासिल करने में पूरी तरह से कामयाब रहते हैं तो आप iPhone 15 256GB को करीब 45000 रुपये से ज्यादा सस्ते दाम में खरीद सकते हैं। अगर आप सस्ते में आईफोन 15 खरीदना चाहते हैं तो बता दें कि कंपनी की रिपब्लिक डे सेल सिर्फ 19 जनवरी तक ही चलने वाली है। 

iPhone 15 256GB के फीचर्स

  1. iphone 15 को सितंबर 2023 में लॉन्च किाय गया था। इसमें एल्यूमिनियम फ्रेम के साथ ग्लास बैक पैनल के साथ डिजाइन किया गया है।
  2. इस स्मार्टफोन में IP68 रेटिंग मिलती है जिससे आप इसे पानी और धूल भरी जगहों में भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  3. इसमें कंपनी ने 6.1 इंच की डिस्प्ले दी है। जिसमें Super Retina XDR OLED पैनल मिलता है। इसमें HDR10+ का सपोर्ट दिया गया है। 
  4. आउट ऑफ द बॉक्स यह स्मार्टफोन iOS 17 पर रन करता है जिसे आप iOS 18.2.1 पर अपग्रेड कर सकते हैं। 
  5. परफॉर्मेंस के लिए iPhone 15 में एप्पल ने Apple A16 Bionic चिपसेट दिया है।
  6. इसमें एप्पल ने 6GB तक की रैम और 512GB तक की स्टोरेज दी है। 
  7. इस स्मार्टफोन में कंपनी ने रियर पैनल में डुअल कैमरा सेटअप दिया है जिसमें 48+12 मेगापिक्सल का सेंसर दिया है।
  8. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 

यह भी पढ़ें- Paytm की महाकुंभ के लिए खास तैयारी, लॉन्च किया Bhavya Mahakumbh QR, जानें पूरी डिटेल्स