iPhone 15 256GB की कीमत में एक बार फिर से गिरावट, सस्ते में खरीदने का बढ़िया मौका
iPhone 15 256GB के दाम में एक बार फिर से गिरावट आ गई है। अगर आप नया आईफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे थे तो अब आपके पास शानदार मौका है। ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट ने इस प्रीमियम स्मार्टफोन के दाम में बड़ी कटौती की है।
iPhone 16 सीरीज आने के बाद से पुराने आईफोन्स के दाम में बड़ी गिरावट आ चुकी है। अगर आप आईफोन्स को महंगे होने की वजह से नहीं खरीद पा रहे हैं तो आपके पास शानदार मौका है। 2024 खत्म होने से पहले एक बार फिर से आईफोन 15 के दाम में बड़ी गिरावट हुई है। एप्पल ने iPhone 15 को साल 2023 में लॉन्च किया था। अभी यह एक साल ही पुराना हुआ है लेकिन इसके दाम काफी घट चुके हैं।
अगर आप भी लंबे समय से प्रीमियम आईफोन लेने का ख्वाब देख रहे थे तो अब अपना सपना पूरा कर सकते हैं। ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट ग्राहकों को लिए आईफोन पर धमाकेदार डिस्काउंट ऑफर लेकर आया है। इस समय आप iPhone 15 के बड़ी स्टोरेज वाले मॉडल्स को बेहद सस्ते दाम में खरीद सकते हैं। आइए आपको डिस्काउंट ऑफर के बारे में डिटेल से बताते हैं।
iPhone 15 के दाम में एक बार फिर से गिरावट
Flipkart में आईफोन 15 का 256GB वेरिएंट इस समय 79,900 रुपये की कीमत पर लिस्टेड है। हालांकि ग्राहकों को इस समय कंपनी इस वेरिएंट पर 13% का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इस ऑफर के साथ आप इसे सिर्फ 68,999 रुपये खरीद सकते हैं। अगर आप फ्लिपकार्ट से इसकी खरीदारी करते हैं तो एक बात जरूर ध्यान रखें कि कंपनी कुछ सेलेक्टेड पिन कोड पर ही इसे डिलीवर कर रही है। जब हमने अपने पिन कोड पर इसे मंगाना चाहा तो यह Not Deliverable मिला।
फ्लिपकार्ट ग्राहकों को iPhone 15 पर कुछ दूसरे ऑफर्स भी उपलब्ध करा रहा है। आप Flipkart Axis Bank Credit Card पेमेंट करते हैं तो 5% कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा आपको UPI ट्राजेक्शन पर 1000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा। अगर आप अपना पुराना स्मार्टफोन एक्सचेंज कराते हैं तो आप भारी भरकम बचत कर पाएंगे।
एक्सचेंज ऑफर में फ्लिपकार्ट ग्राहकों को 60 हजार रुपये से ज्यादा की सेविंग का मौका दे रहा है। हालांकि आपको खरीदारी के समय कितनी एक्सचेंज वैल्यू मिलेगी यह आपके पुराने फोन की वर्किंग और फिजिकल कंडीशन पर निर्भर करेगा। अगर आपका फोन कई साल पुराना हो चुका है एक्सचेंज वैल्यू कम मिल सकती है।
तगड़े फीचर्स से लैस है iPhone 15
- iPhone 15 में एल्यूमिनियम फ्रेम दिया गया है। इसमें आपको 6.1 इंच की सुपर रेटिना डिस्प्ले दी गई है।
- डिस्प्ले में आपको HDR10+ के साथ 2000 निट्स की पीक ब्राइटेनेस मिलती है।
- डिस्प्ले को प्रोटेक्ट करने के लिए इसमें Ceramic Shield glass दिया गया है।
- आउट ऑफ द बॉक्स यह स्मार्टफोन iOS 17 पर रन करता है जिसे आप iOS 18 पर अपग्रेड कर सकते हैं।
- इसमें आपको परफॉर्मेंस के लिए A16 बायोनिक चिपसेट दिया गया है।
- iPhone 16 में 6GB तक की रैम और 512GB तक स्टोरेज दी गई है।
- रियर पैनल में 12+12 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेटअप मिलता है।
- सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।